All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC सहित इन बैंकों से भी कर्ज लेना हुआ महंगा, जानिए कितना बढ़ेगा EMI का बोझ

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत की केंद्रीय बैंक आरबीआइ द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद कई बैंकों ने अपने लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इस क्रम में HDFC भी है, जिसने 10 जून 2022 से हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) बढ़ा दी है। इस पर इसके एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) को 50 बेसिस पॉइंट्स से बेंचमार्क किया गया है। यानी कि एचडीएफसी द्वारा होम लोन लेने वाले ग्राहकों को अब ज्यादा ईएमआई चुकानी पड़ेगी।

दरअसल, भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने एक बार फिर से रिपोर्ट की दरें बढ़ा दी हैं, जिसका असर आम लोगों पर पड़ेगा। इसका सीधा असर ग्राहकों द्वारा लिए गए लोन पर पड़ेगा। आरबीआई द्वारा बढ़ाया गए रेपो रेट के बाद कई बैंकों ने होम लोन पर अपनी दरें बढ़ा दी हैं। मौजूदा बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट में कुल बढ़ोतरी 0.9% हुई है। केंद्रीय बैंक द्वारा दरों में बढ़ोतरी के कारण बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने भी अपनी लोन ब्याज दरों में वृद्धि करना शुरू कर दिया है। यह दूसरी बार है, जब आरबीआई ने 36 दिनों में दरों में बढ़ोतरी की है। आइए जानते हैं कि आखिर और किन-किन बैंको ने होम लोन पर अपनी दरें बढाई हैं।

ये भी पढ़ें-:Home Loan: सबसे कम ब्याज दर पर चाहते हैं होम लोन? ये हैं वो 5 बैंक जो पूरा करेंगी आपका सपना

बैंक ऑफ बड़ौदा

बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (बीआरएलएलआर) से जुड़े विभिन्न लोन पर बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दर 9 जून 2022 से प्रभावी होंगी। वेबसाइट के अनुसार रिटेल लोन के लिए लागू बीआरएलएलआर 7.40% है।

पीएनबी

आज की तारीख में पंजाब नेशनल बैंक की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 7.40% होगी, जो 9 जून, 2022 से प्रभावी होंगी।

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया ने भी दरों में संशोधन किया है। वेबसाइट के अनुसार 08 जून 2022 से प्रभावी आरबीएलआर संशोधित रेपो दर 4.90% के अनुसार 7.75% है।

ये भी पढ़ें-:Warren Buffett Forecast: वॉरेन बफे ने कर दी ऐसी भव‍िष्‍यवाणी, सुनकर उड़ गई शेयर मार्केट के न‍िवेशकों की नींद

ICICI बैंक

आईसीआईसीआई बैंक ने 8 जून 2022 से अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दर (External Benchmark based Lending Rate) में बदलाव किया है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने लेंडिंग रेट यानी उधार देने पर लगने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने इसमें 50 आधार अंक की बढ़ोतरी करते हुए इसे 8.60 फीसद कर दिया है। इससे पहले यह 8.10 फीसद था।

आपकी ईएमआई कितनी बढ़ जाएगी

मौजूदा बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट में कुल बढ़ोतरी 0.9 फीसद हुई है। केंद्रीय बैंक द्वारा दरों में बढ़ोतरी के कारण बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों जैसे लोनदाता अपनी उधार दरों में वृद्धि करेंगे, जिसका अर्थ है कि आपकी ईएमआई बढ़ेगी। यदि आपके पास 7 फीसद वार्षिक ब्याज पर 20 साल की शेष अवधि के साथ 30 लाख रुपये बकाया है, तो आपको हर एक लाख रुपये लोन ईएमआई के लिए 55 रुपये अतिरिक्त देने पड़ सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top