एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम में आपको केवल एक बार निवेश करना होता है. इसमें न्यूनतम निवेश इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितनी पेंशन और कितने अंतराल पर चाहते हैं. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
नई दिल्ली. एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम में आपको एक निश्चित पेंशन जीवनभर मिलती है. यह आपको बुढ़ापे में आर्थिक संकट से बचाने में बड़ी मददगार साबित हो सकती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको हर महीने प्रीमियम नहीं देना है. आपको बस एक बार पैसा जमा करना है और फिर एक तय रकम आपको जीवनभर मिलेगी.
ये भी पढ़ें– कोटक महिंद्रा बैंक ने सेविंग्स अकाउंट और FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें, जानिए नए रेट्स
आपको कितनी पेंशन मिलेगी यह आपके निवेश पर निर्भर करेगा. इसमें निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है. हां, न्यूनतम सीमा आपकी वांछित पेंशन पर निर्भर करेगी. इस योजना के तहत आपको मासिक, तीन माह में एक बार, छह में एक बार या फिर साल में एक बार एन्युटी (यहां संदर्भ पेंशन है) मिलेगी.
न्यूनतम एन्युटी
आपको कम से कम हर महीने 1,000 रुपये और साल में 12,000 रुपये की एन्युटी लेनी होगी. यहीं से आपका न्यूनतम निवेश भी तय किया जाएगा. इसके अलावा आप 3 और 6 माह वाला विकल्प भी चुन सकते हैं. जिसमें आपको क्रमश: 3,000 और 6,000 रुपये की एन्युटी मिलेगी.
ये भी पढ़ें– Post Office Scheme: इस सुपरहिट स्कीम में जमा करें महज 50 हजार, पाएं 3300 रुपये पेंशन
पॉलिसी में दो विकल्प
पहले विकल्प में आपकी पेंशन आपकी मृत्यु के बाद रुक जाएगी और आपने प्लान खरीदने के लिए जो भी निवेश किया था वह आपके नॉमिनी को दे दिया जाएगा. दूसरा विकल्प यह है कि आप अपने जीवनसाथी को इस स्कीम में अपने साथ जोड़ लीजिए और आपके जाने के बाद उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. आप दोनों के निधन की सूरत में जिस भी व्यक्ति को आपने नॉमिनी चुना है उन्हें निवेश की हुई राशि मिल जाएगी. इस स्कीम में न्यूनतम 40 वर्ष और अधिकतम 80 वर्ष के लोग निवेश कर सकते हैं.
छह महीने में कर सकते हैं सरेंडर
पॉलिसी खरीदने के छह महीने के बाद इसे सरेंडर कर सकते हैं. सरेंडर करने पर खरीद मूल्य की 95 फीसदी राशि वापस होगी और अगर पॉलिसी पर कोई लोन लिया हुआ है तो इसे काटकर बाकी राशि वापस होगी. पॉलिसी खरीदने के छह महीने के बाद लोन हासिल कर सकते हैं. अगर आपको पॉलिसी नहीं पसंद आ रही है तो पॉलिसी बॉन्ड जारी होने के 15 दिनों के भीतर इसे वापस ले सकते हैं. ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के मामले में यह फ्री लुक पीरियड 30 दिन है.