All for Joomla All for Webmasters
वित्त

कोटक महिंद्रा बैंक ने सेविंग्स अकाउंट और FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें, जानिए नए रेट्स

kotak

बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 10 से 15 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी से 0.15 फीसदी तक का इजाफा किया है. बैंक की नई ब्याज दरें ब्याज दरें 10 जून, 2022 से प्रभावी होंगी.

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की और से रेपो रेट में दोबारा बढ़ोतरी के बाद अब बैंक भी ब्याज दरें बढ़ाने लगे हैं. इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने गुरुवार को सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.

सेविंग्स अकाउंट की नई ब्याज दरें 13 जून होंगी लागू
बैंक ने 50 लाख रुपये से अधिक डिपॉजिट वाले सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर 3.5 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया है. हालांकि, ब्याज की यह नई दर 13 जून, 2022 से लागू होगी. बैंकों की ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ट्रेडिशनल इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी फायदा होगा. कोटक महिंद्रा बैंक ने 50 लाख रुपये से कम की डिपॉजिट वाले सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. यह मौजूदा 3.5 फीसदी पर स्थिर है.

ये भी पढ़ें–  RBL बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, एफडी रेट्स में हुआ बदलाव, जानिए नई दरें

एफडी की नई ब्याज दरें 10 जून होंगी लागू
बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 10 से 15 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी से 0.15 फीसदी तक का इजाफा किया है. बैंक की नई ब्याज दरें ब्याज दरें 10 जून, 2022 से प्रभावी होंगी. इस बैंक ने 1 साल से ज्यादा अवधि की 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. 365 दिन से 389 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर को 5.40 फीसदी से बढ़ाकर अब 5.50 फीसदी कर दिया गया है. जबकि, 390 दिन की मैच्योरिटी वाली टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर को 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 5.65 फीसदी कर दिया गया है.

1 साल की अवधि में कोई बदलाव नहीं
कोटक महिंद्रा बैंक ने 23 महीने से लेकर 3 साल से कम की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर मौजूदा 5.6 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया है. वहीं, 3 साल से अधिक 10 साल तक की अवधि वाली डिपॉजिट पर अब 5.75 फीसदी के बदले 5.9 फीसदी ब्याज मिलेगा. 1 साल की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 5.25 पर यथावत हैं. इसी प्रकार 180 दिनों से 363 दिनों की अ​वधि में मौजूदा 4.75 फीसदी ही ब्याज दर मिलेगी. सीनियर सिटीजन को पहले की तरह 0.5 फीसदी अधिक ब्याज मिलता रहेगा.

ये भी पढ़ें–  Mutual Fund: जानिए शेयर बाजार की उथल-पुथल में कौन से म्यूचुअल फंड दे सकते हैं बेहतर रिटर्न?

ब्याज दरें अब ऊपर की ओर
लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक की ग्रुप प्रेसिडेंट (कंज्यूमर बैंकिंग) शांति एकंबरम ने कहा, “ब्याज दरें अब ऊपर की ओर हैं. हम अपने कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने वाले प्रोडक्ट और सेवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास करते हैं. इस सिद्धांत के तहत हमने सेविंग अकाउंट की ब्याज दर को बढ़ाकर 4 फीसदी सालाना कर दिया है. साथ ही विभिन्न अवधि की एफडी दरों में भी वृद्धि की है, जिससे हमारे ग्राहकों को अधिक ब्याज मिले.”

36 दिनों के अंदर दो बार बढ़ी रेपो रेट
गौरतलब कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 8 जून, 2022 को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए इसे 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया था. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने 4 मई, 2022 को ही रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.00 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top