Cryptocurrency Prices Today: आज सप्ताह के पहले दिन बिटकॉइन 25 हजार डॉलर के नीचे जाने के करीब पहुंच गया है. पिछले 5 दिन में बिटकॉइन लगभग 15 फीसदी टूट चुकी है. बिटकॉइन में पिछले 24 घंटे में 3.50% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.
Cryptocurrency Prices Today: शेयर बाजारों के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की भी हालत खराब है. बल्कि कई मायनों में क्रिप्टो मार्केट ज्यादा बुरी स्थिति में पहुंच गया है. आज सप्ताह के पहले दिन बिटकॉइन 25 हजार डॉलर के नीचे जाने के करीब पहुंच गया है. सोमवार सुबह सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 25,745 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी. पिछले 5 दिन में बिटकॉइन लगभग 15 फीसदी टूट चुकी है. बिटकॉइन में पिछले 24 घंटे में 3.50% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें– काम की बात: ई-वॉलेट के जरिए ATM से निकाल सकेंगे पैसा, OmniCard ने शुरू की सर्विस
ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप आज 1.13 लाख करोड़ डॉलर के नीचे आ गया है. Bitcoin के साथ-साथ दूसरी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की भी हालत खराब है. दूसरी बड़ी क्रिप्टो Ethereum की हालत तो और खराब है. पिछले 5 दिन में ये करेंसी लगभग 25 फीसदी गिर चुकी है. आज यह 1345 डॉलर के आस-पास ट्रेड कर रही है. यह पिछले 24 घंटे में 6 फीसदी से ज्यादा गिरी है.
Cardano 0.50 डॉलर के नीचे फिसली
कार्डानो की हालत बेहद खराब है और ये करेंसी आज 0.50 फीसदी के नीचे फिसल गई है. आज सुबह यह लगभग6 फीसदी की गिरावट के साथ 0.47 डॉलर पर चली गई है. पिछले 5 दिन में 27 फीसदी से ज्यादा गिरी है. कार्डानो सितंबर -21 में 3 डॉलर के करीब पहुंच गई थी. यानी एक साल अंदर ही इसकी कीमत 6 गुना कम हो गई है. मतलब एक लाख रुपए का निवेश एक साल में 20 हजार रुपए से कम हो गया है.
ये भी पढ़ें– खुशखबरी! PM-SYM योजना में मजदूरों को हर साल मिलेगी 36 हजार रुपये पेंशन! जानिए कैसे करें अप्लाई
Dogecoin एक साल में 80 फीसदी से ज्यादा टूटा
चर्चित करेंसी Dogecoin पिछले 5 दिन में 23 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है. आज Dogecoin 5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 0.061 डॉलर पर आ गया है. सालाना आधार पर देखें तो Dogecoin लगभग क्रैश हो चुकी है. यह एक साल में 80 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है.
50 फीसदी की गिरावट
बिटकॉइन से लेकर ईथर, सोलाना तक सब या तो अपने साल के लो पर गए हैं या उसके करीब आ गए हैं. 100 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन ट्रैक करने वाले MVIS CryptoCompare Digital Assets 100 Index आज 7 प्रतिशत से ज्यादा नीचे है. इस साल इसमें लगभग 50 फीसदी की गिरावट दिख रही है.