All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

काम की बात: ई-वॉलेट के जरिए ATM से निकाल सकेंगे पैसा, OmniCard ने शुरू की सर्विस

ATM

नोएडा स्थित इरॉउट टेक्नोलॉजीज (Eroute Technologies) द्वारा संचालित ओमनीकार्ड एक मोबाइल ऐप के साथ एक रुपे-संचालित प्रीपेड कार्ड है.

नई दिल्ली. पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर ओमनीकार्ड (OmniCard) ने रविवार को कहा कि उसने ई-वॉलेट (e-Wallet) के जरिए किसी भी एटीएम (ATM) से कैश विड्रॉल की सुविधा शुरू की है. कंपनी ने दावा किया कि हाल में वह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से लाइसेंस प्राप्त ऐसा पहला प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स यानी पीपीआई (Prepaid Payment Instruments) बना है जिसने देश में किसी भी एटीएम से रूपे कार्ड (RuPay Card) के जरिए कैश विड्रॉल की सुविधा दी है.

ये भी पढ़ेंNo GST on Turmeric: क्या अब हल्दी पर नहीं लगेगी जीएसटी, जानिए महाराष्ट्र AAAR ने क्या दिया फैसला?

इससे पहले आरबीआई ने नॉन-बैंकिंग लाइसेंस रखने वाले प्रतिष्ठानों को डिजिटल वॉलेट से कैश विड्रॉल की सुविधा देने की मंजूरी दी थी. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ओमनीकार्ड यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकंगे. इसमें कार्ड चोरी होने या कार्ड के क्लोन बनने जैसी धोखाधड़ी का खतरा भी नहीं होगा.’’

रूपे कार्ड या यूपीआई से जुड़ा है डिजिटल वॉलेट
ओमनीकार्ड के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर संजीव पांडेय ने कहा कि वे यूजर्स को एक वैकल्पिक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाते हैं जहां वे अपने बैंक अकाउंट सुरक्षित रख सकते हैं, इसमें रूपे कार्ड या यूपीआई से जुड़े डिजिटल वॉलेट का उपयोग किया जाता है.

ये भी पढ़ें इस आइटम को बैन करने की तैयारी में सरकार, Amul कंपनी हुई मजबूर; PM को लिखी चिट्ठी

मोबाइल ऐप भी है ओमनीकार्ड का 
नोएडा स्थित इरॉउट टेक्नोलॉजीज (Eroute Technologies) द्वारा संचालित ओमनीकार्ड एक मोबाइल ऐप के साथ एक रुपे-संचालित प्रीपेड कार्ड है जहां यूजर्स स्वाइप, स्कैन, टैप और ऑनलाइन भुगतान का उपयोग कर खर्च कर सकते हैं और पार्टनर ब्रांडों से इन-ऐप ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और प्रत्येक स्पेंड पर रिवॉर्ड पा सकते हैं. ओमनीकार्ड यूजर्स ऐप के जरिए कुछ ही सेकंड में रुपे-पावर्ड डिजिटल कार्ड जनरेट कर सकते हैं, अपने फिजिकल पर्सनलाइज्ड कार्ड को ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा यीजर्स यूपीआई क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top