All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC Bank Alert Update: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए जरुरी खबर, बैंक ने ट्वीट कर इस बात के लिए अपने कस्टमर्स को किया खबरदार!

HDFC

HDFC Bank Update: HDFC Bank ने ट्वीट के जरिए अपने कस्टमर्स को बताया कि बैंक कभी भी अपने कस्टमर से गोपनीय सूचनाएं टेक्स्ट मैसेज के जरिए साझा करने के लिए नहीं कहता है.

HDFC Bank Alert: देश की सबसे बड़ी निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank) ने अपने बैंक कस्टमर्स को सतर्क किया है. एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank) नेअपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अपने बैंक कस्टमर्स से कभी भी पैन कार्ड डिटेल्स (PAN Card Details) को अपडेट करने वाले लिंक पर क्लिक नहीं करने को कहा है. 

ये भी पढ़ेंGold Price: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! आज फिर सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी भी 850 रुपये से ज्यादा फिसली

जानिए कैसे होती है फेक SMS की रचना? 
एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank)ने ट्वीट कर अपने कस्टमर्स को बताया है कि कैसे फेक एसएमएस ( fake SMS) की रचना की जाती है. ट्वीट के जरिए अपने कस्टमर्स को सूचित करते हुए बैंक ने कहा है कि वो कभी भी HDFC Bank अपने कस्टमर से गोपनीय सूचनाएं टेक्स्ट मैसेज के जरिए साझा करने के लिए नहीं कहता है. बैंक ने कहा कि वो अपने हमेशा अपने आधिरकारिक नंबर 186161 या फिर HDFCBK/HDFCBN आईडी के जरिए मैसेज भेजता है. एचडीएफसी बैंक ने कहा कि एसएमएस में लिंक हमेशा ऑफिशियल डोमेन hdfcbk.io से ही आएगा. इससे अलावा किसी और डोमेन पर क्लिक नहीं करने की नसीहत दी गई है. 

यह भी पढ़ें– शेयर बाजार में हाहाकार के बावजूद रॉकेट बने अडानी ग्रुप के ये दो शेयर, स्टॉक प्राइस में जोरदार तेजी

कैसे बचें फर्जी ट्रांजैक्शन से
एचडीएफसी बैंक ने ट्वीट में  बैंकिंग सेक्टर के रेग्युलेटर आरबीआई ( RBI) का वो लिंक भी शेयर किया है जिसमें आरबीआई ने बताया है कि कैसे फर्जी ट्रांजैक्शन को अंजाम दिया जाता है और कैसे ऐसे फर्जी ट्रांजैक्शन से बचा जा सकता है. इस लिंक में हर प्रकार के फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताया गया है कि साथ ये भी बताया गया है कि कैसे इससे बचा जा सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top