अग्निवीर के तौर पर सेना की सर्विस करने वालों को कई सुविधाएं सरकार की तरफ से दी जाएंगी, लेकिन साफ तौर पर कहा गया है कि अग्निवीरों को पेंशन का अधिकार नहीं होगा, जैसे कि सेना में भर्ती होने के बाद रिटायर हुए सैनिकों को होता है.
नई दिल्ली. अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) में भारतीय युवाओं को बतौर ‘अग्निवीर’ सेना में सेवा का अवसर दिया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दिशा में आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (Cabinet Committee on Security) ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
अग्निवीर के तौर पर सेना की सर्विस करने वालों को कई सुविधाएं सरकार की तरफ से दी जाएंगी, लेकिन साफ तौर पर कहा गया है कि अग्निवीरों को पेंशन का अधिकार नहीं होगा, जैसे कि सेना में भर्ती होने के बाद रिटायर हुए सैनिकों को होता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अग्निवीर केवल 4 साल के लिए सेना में सेवा देंगे. इसके बाद, भविष्य में उनके लिए कई दरवाजे खुल जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Alert! सरकारी वेबसाइट से लीक हो गया करोड़ों किसानों का आधार डाटा, कैसे और कहां हुई इतनी बड़ी चूक
कितना पैकेज मिलेगा
पहला साल : सेना में अग्निवीर के तौर पर जॉइन करने वाले को 4 साल तक वेतन मिलेगा. यह पैकेज का हिस्सा होगा और पहले साल मासिक तौर पर कस्टमाइज़्ड पैकेज़ मिलेगा. इसके अनुसार, पहले साल हर महीने 30 हजार रुपये का वेतन होगा, जिसमें से 21,000 रुपये कैश इन हैंड होगा. बाकी के बचे हुए 9 हजार रुपये अग्निवीर की तरफ से “अग्निवीर कॉर्पस फंड” में जाएगा. यह सैलरी का 30 फीसदी है. और इतना ही (9,000 रुपये) भारत सरकार द्वारा इसी फंड में डाला जाएगा.
दूसरा साल : दूसरे साल में मासिक सैलरी बढ़कर 33,000 रुपये हो जाएगी. इसमें से 9,900 रुपये फंड में जाएंगे और सरकार भी इतने ही रुपयों का योगदान करेगी. अब कैश इन हैंड बढ़कर 23,100 रुपया हो जाएगा.
तीसरा साल : तीसरे साल में भी सैलरी बढ़ेगी. अब मंथली पैकेज 36,500 रुपये का हो जाएगा, जबकि कैश इन हैंड 25,580 रुपये मिलेंगे. अब “अग्निवीर कॉर्पस फंड” में हर महीने 10,950 रुपये जमा कराने होंगे. इतने ही पैसे हर महीने सरकार भी डालेगी.
चौथा साल : चौथे साल में सैलरी बढ़कर 40,000 रुपये हो जाएगी. कैश इन हैंड 28,000 रुपये होगा, जबकि फंड में अग्निवीर की तरफ से 12,000 रुपये जाएंगे और सरकार भी इतना ही योगदान करेगी.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: अब किसानों को 2000 रुपये किस्त के साथ मिलेगी 3000 की गारंटीड मासिक पेंशन, जानिए प्रोसेस
चार साल के बाद की कैलकुलेशन
चार साल पूरे होने के बाद “अग्निवीर कॉर्पस फंड” में एक अग्निवीर 5.02 लाख रुपये जमा करेगा और इतना ही पैसा सरकार की तरफ से भी डाला गया होगा. इसे जोड़ दिया जाए तो उन्हें 11.71 लाख रुपये सेवानिधि के तौर पर मिलेंगे. इसमें वो ब्याज भी शामिल होगा, जो उस समय के दौरान लागू होता होगा.
सेवानिधि पैकेज का भुगतान एकमुश्त होगा. रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस पैकेज पर कोई टैक्स नहीं लेगा. अग्निवीर 4 साल तक सेवारत रहेंगे और यहां से निकलने पर उन्हें गेच्युटी और पेंशन का अधिकार नहीं होगा.
बीमा और विकलांगता मुआवजा
सेना में बतौर अग्निवीर सेवा देने वालों को 48 लाख का गैर अंशदायी जीवन बीमा कवर भी दिया जाएगा. इसके अलावा सैन्य सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने पर 44 लाख रुपए का अतिरिक्त एक्स ग्रेशिया भी मिलेगा. अग्निवीरों के लिए विकलांगता मुआवजा भी रखा गया, लेकिन यह विकलांगता के लेवल पर निर्भर करेगा. इसके तहत 75, 50 और 25 फीसदी विकलांगता के आधार पर एकमुश्त क्रमश: 44, 25 और 15 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान किया गया है.