दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. अगर आप इस सड़ी हुई गर्मी से बचकर सुदूर स्थित किसी ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर करना चाहते हैं, जहां से हिमालय के मनोरम दृश्यों को देख सके और ठंडे वातावरण का लुत्फ उठा सके, तो नैनीताल एवं मसूरी को छोड़कर चौकोरी हो आइये.
दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. अगर आप इस सड़ी हुई गर्मी से बचकर सुदूर स्थित किसी ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर करना चाहते हैं, जहां से हिमालय के मनोरम दृश्यों को देख सके और ठंडे वातावरण का लुत्फ उठा सके, तो नैनीताल एवं मसूरी को छोड़कर चौकोरी हो आइये. यकीन मानिये उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित यह छोटा-सा हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती सैलानियों को अपनी तरफ खिंच लेती है. यहां आप न सिर्फ ठंडे वातावरण में छुट्टियां का लुत्फ उठा सकते हैं, बल्कि घने जंगलों में ट्रैकिंग कर सकते हैं, और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और चारों तरफ फैली वादियों में बैठकर प्रकृति को निहार सकते हैं.
बेहद शांत और कम भीड़-भाड़ वाला हिल स्टेशन है चौकोरी
चौकोरी बेहद शांत और कम भीड़-भाड़ वाला हिल स्टेशन है. जहां इस वक्त नैनीताल और मसूरी जैसे बेहद फेमस हिल स्टेशन में सैलानियों को तांता लगा हुआ है, वहां चौकोरी जैसे शांत वातावरण और चहल-पहल से दूर वाले हिल स्टेशन में बेहद सीमित सैलानी आते हैं. यही वजह है कि ऐसे हिल स्टेशनों पर आप घुमक्कड़ी का असली आनंद ले सकते हैं और ठेठ पहाड़ी संस्कृति से रूबरू हो सकते हैं.
दिल्ली से करीब 494 किमी दूर है चौकोरी
चौकोरी हिल स्टेशन दिल्ली से करीब 494 किमी दूर है. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से करीब 2010 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. चौकोरी हिल स्टेशन की सैर करने वाले सैलानी यहां से नंदा देवी, नंदा कोट और पंचाचूली की पहाड़ियों को निहार सकते हैं. ये हिमशिखर श्रृंखलाएं बेहद खूबसूरत हैं. यहां पांच शिखर है जिसकी वजह से इन पहाड़ियों को पंचाचूली कहा जाता है. चौकोरी के पास ही आप बेरीनाग भी घूम सकते हैं. यह छोटा-सा गांव चौकोरी से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित है. बेरीनाग में आप ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं और यहां के चाय के बागानों को भी निहार सकते हैं.
चौकोरी में आप धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. यहां आप कपिलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर पिथौरागढ़ के सौर घाटी में स्थित है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और दस मीटर अंधेरी गुफा के अंदर स्थित है. इसके साथ ही आप गंगोलीहाट स्थित महाकाली मंदिर के दर्शन कर सकते है. इस मंदिर की बेहद मान्यता है.
चौकोरी में आप धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. यहां आप कपिलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. यह मंदिर पिथौरागढ़ के सौर घाटी में स्थित है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और दस मीटर अंधेरी गुफा के अंदर स्थित है. इसके साथ ही आप गंगोलीहाट स्थित महाकाली मंदिर के दर्शन कर सकते है. इस मंदिर की बेहद मान्यता है.