All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ration Card: राशन कार्ड में तुरंत करें ये अपडेट, हमेशा मिलेगा राशन; यहां जानिए आसान प्रोसेस

How to change mobile number in Ration Card: अगर आपने राशन कार्ड में कुछ जरूरी अपडेट न किये हैं तो आपको राशन लेने में परेशानी हो सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Ration Card Update: राशन कार्डधारकों के लिए काम की खबर है. अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो उसे राशन कार्ड में तत्काल अपडेट कर लें.अगर राशन कार्ड पर आपका मोबाइल नंबर गलत डला है या फिर नंबर बदल गया है और कार्ड अपडेट नहीं हुआ है तो आपको राशन लेने में परेशानी हो सकती है. आइए जानते कैसे आप आसानी से राशन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. 

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना बेहद आसान है. इसे आप घर बैठे बहुत आसानी से ये कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंबैंक हड़ताल: कर्मचारियों ने की कार्य दिवसों में बदलाव की मांग, 27 जून को नौ बैंक कर्मचारी संघ करेंगे हड़ताल

राशन कार्ड में अपडेट करें मोबाइल नंबर (How to change mobile number in Ration Card )

1. सबसे पहले आप इस साइट https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/UpdateMobileNumber.aspx पर जाएं. 
2. अब यहां एक पेज ओपन होगा, जहां आपको Update Your Registered Mobile Number लिखा हुआ दिखाई देगा.
3. अब इसके इसमें आप अपनी जानकारी फिल करें. 
5. यहां पहले कॉलम में Aadhaar Number of Head of Household/NFS ID लिखें. 
6. दूसरे कॉलम में Ration card No लिखें. 
7. तीसरे कॉलम में Name of Head of Household लिखें. 
8. आखिरी कॉलम में आप अपना नया मोबाइल नंबर लिखें और सेव करें. 
10. अब आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंLPG Gas Connection Price Hike: नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, देने होंगे इतने पैसे

‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना 

आपको बता दें कि सरकार ने देश के 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में एक जून 2020 से ही राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ की शुरुआत कर चुका है. यानी आप एप राशन कार्ड से देश के किसी भी राज्य में राशन खरीद सकते हैं. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड, त्रिपुरा, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब हिमाचल प्रदेश और दमन-दीव में यह योजना पहले से ही लागू है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top