All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Aadhaar Card Update: अब आधार डेटा रहेगा सुरक्षित, जन्म और मृत्यु की तारीख भी होगी लिंक, देखें हर जानकारी

Aadhaar Link with Birth, Death Date: इस प्रोग्राम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा. इस प्रोग्राम के जरिए लोगों के जन्म और मृत्यु डेटा को क्रॉस वेरीफाई किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– SBI, HDFC, कोटक महिंद्रा और IDBI बैंक के ग्राहकों के लिए आई अच्‍छी खबर

Aadhaar Link with Birth, Death Date: पिछले कुछ समय में आधार के मिसयूज की घटनाएं (Aadhaar Misuse) बहुत तेजी से बढ़ी है. ऐसे में आधार से जुड़े फ्रॉड को रोक लगाने के लिए सरकार कई तरह के कदम उठा रही है. हाल ही में इसे लेकर आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने बड़ा कदम उठाया है. अब UIDAI ने यह फैसला किया है कि जल्द ही आधार से व्यक्ति के जन्म और मृत्यु दोनों डाटा को लिंक किया जाएगा. बच्चे के जन्म के साथ ही उसे आधार दे दिया जाएगा. इसके बाद बच्चे के पांच के होने के बाद उसकी बायोमेट्रिक जानकारी (Aadhaar Biometric Information) दर्ज की जाएगी. यह आधार कार्ड एक अस्थाई आधार नंबर (Temporary Aadhaar Number) दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bank Holiday : जून में अभी 5 दिन और बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच में जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

इसके साथ ही जल्द ही आधार कार्ड को व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) से भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इससे बाद में आधार का गलत इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि देश की लगभग पूरी वयस्क आबादी आधार कार्ड बन चुका है.

बच्चे को मिलेगी सभी सरकारी सुविधाएं
NBT में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले पर जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा है कि बच्चे के जन्म के साथ ही आधार बन जाने से उसके बाद में  मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल जाएगा.उसे कई तरह की राज्य और केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा दी जाने वाली डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही जन लाभार्थियों की मृत्यु हो गई है उनको सरकारी लाभ को तुरंत बंद कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें– काम की बात : केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के चारधाम तीर्थयात्रियों को मुफ्त में मिलेगा 1 लाख रुपये का बीमा

जल्द शुरू की जाएगी योजना
बता दें कि रिपोर्ट में यह बताया गया है कि जल्द ही इस प्रोग्राम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा. इस प्रोग्राम के जरिए लोगों के जन्म और मृत्यु डेटा को क्रॉस वेरीफाई किया जा सकता है. इसके साथ ही जिन लोगों की हाल ही मौत हुई है उनके पेंशन योजनाओं (Pension Scheme) को भी बंद करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही साइबर अपराध करने वाले मृत लोगों के आधार का गलत इस्तेमाल अब नहीं कर पाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top