All for Joomla All for Webmasters
समाचार

गुड़गांव की ये 5 जगह देखने में लगती हैं विदेश जैसी, ‘Picnic’ मनाने के लिए बच्चों को भी ले जाएं हैं यहां

Picnic Day 2022: अगर आप भी 18 जून को यानी अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस पर घूमने का मन बना रहे हैं, तो गुड़गांव की इन जगहों पर घूम सकते हैं। ये जगह आपको यकीनन विदेश जैसी लगेंगी।

इस शनिवार इंटरनेशनल पिकनिक डे (International Picnic Day 2022) मनाया जाएगा, ऐसे में फैमिली के साथ घूमना तो बनता है। वैसे परिवार के साथ घूमने के लिए हम सभी एक ऐसी जगह पर जाना पसंद करते हैं, जहां हमारे साथ-साथ उन्हें भी मजा आए। अगर आप इस खास मौके पर कुछ ऐसी जगह पर जाने के बारे में सोच रहे हैं, जहां आप पूरे दिन अच्छे से मस्ती कर सकें, तो आज हम लेकर आएं हैं, गुड़गांव की वो खास जगहें, जो एकदम विदेशी जैसी लगती हैं। रात के समय तो यहां का नजारा एकदम फॉरेन जैसा लगता है। चलिए आज हम आपको गुरुग्राम की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं, जहां के लिए आपकी एंट्री एकदम फ्री होगी या फिर बहुत ही कम पैसा लगेगा।

किंगडम ऑफ ड्रीम्स, गुड़गांव – Kingdom of Dreams, Gurgaon

अगर आप परिवार के साथ गुड़गांव में पिकनिक मनाने की सोच रहे हैं, तो किंगडम ऑफ ड्रीम भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां आपको हर तरह की मनोरंजन वाली चीजें मिल जाएंगी। नौटंकी महल में थियेटर प्रोग्राम, म्युज़िक, आर्ट और टेस्टी खाना आपको एक फॉरेन प्रोग्राम की फील देगा। ड्रामा हॉल, शोशा थिएटर में टैलेंट सर्कस, मॉडल वेडिंग शो और भारतीय पौराणिक कथाओं के शो देख सकते हैं। बॉलीवुड थीम वाला कैफे, आईफा बज़ भी यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है। आप ही कहिए, इससे बेहतरीन पिकनिक आपको कहां ही मिलेगी।

टिकट की कीमतें: 600 रुपए से आगे

स्थान: सेक्टर 29, गुड़गांव

समय:

दोपहर 12:30 बजे से रात के 12:00 बजे तक (मंगलवार-शुक्रवार)

दोपहर 12:00 बजे से रात के 12:00 बजे तक (शनिवार-रविवार)

सोमवार को बंद

साइबर हब, गुड़गांव – Cyber Hub, Gurgaon

साइबर हब के पास भी आपको मनोरंजन के लिए काफी कुछ मिल जाएगा। यहां एक नहीं दो नहीं बल्कि कई बेहतरीन रेस्टोरेंट, पब, कैफे की भरमार है। अगर आप खाने का शौकीन हैं, तो साइबर हब दुनिया के कई तरह के खानों का मजा लेने के लिए एकदम परफेक्ट है। हालांकि, ये जगह बजट से थोड़ी ऊपर है, तो आपका खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है। लेकिन फैमिली के साथ ऐसी मस्ती एक दिन के लिए तो कर ही सकते हैं। और हां, साइबर हब में रात तक जरूर रुकें, यहां का माहौल किसी विदेशी स्ट्रीट से कम नहीं लगता।

एंबिएंस मॉल, गुड़गांव – Ambience Mall, Gurgaon

एंबियंस मॉल को गुड़गांव में सबसे अधिक देखे जाने वाले शॉपिंग मॉल में गिना जाता है। यहां की शॉपिंग और मनोरंजन के लिए रखी गई चीजें लोगों का दिन बना देती हैं। यहां फैमिली अपने बच्चों को भी लेकर आती हैं। आप यहां खरीदारी कर सकते हैं, खा सकते हैं, मूवी देख सकते हैं, ड्रिंक्स का मजा ले सकते हैं और बल्कि गेमिंग जैसी एक्टिविटीज में भी शामिल हो सकते हैं। कुल मिलाकर आप यहां, फैमिली के साथ एक अच्छा पिकनिक डे मना सकते हैं।

जगह : एनएच 8, गुड़गांव

समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक

लोहागढ़ फार्म, गुड़गांव – Lohagarh Farms, Gurgaon

लोहागढ़ फार्म एक मनोरंजक स्पॉट है, जिसने हाल ही में कॉर्पोरेट और पारिवारिक समारोहों के लिए लोकप्रियता हासिल की है। यहां आप आप मड बात और ट्यूबवेल में नहाने का मजा ले सकते हैं। मजेदार बात तो ये है कि ऐसी जगह बच्चों को बेहद पसंद आती है। यहां कई इनडोर और आउटडोर खेल हैं, जहां आपके परिवार को शामिल होने में बड़ा मजा आएगा। यहां की शाम लोक संगीत और डांस से भी घिरी हुई है। लोहागढ़ फार्म में आप रात भर ठहर सकते हैं।

पूरे दिन घूमने के लिए कीमत : 1500 रुपए प्रति व्यस्क, 650 प्रति बच्चा

कहां : सोहना रोड, गुड़गांव

समय : सुबह 09:00 – शाम 06:00 बजे

फन एन फूड विलेज, गुड़गांव – Fun n Food Village, Gurgaon

गुड़गांव के सबसे पुराने आकर्षणों में से एक, फन एन फूड विलेज घूमने के लिए एक रोमांचक जगह है। यूएसए वर्ल्ड वाटर पार्क एसोसिएशन से जुड़े होने की वजह से, आपको यहां काफी अधिक मात्रा में और हाई लेवल की वाटर राइड्स देखने को मिल जाएंगी। यहां देश की सबसे लंबी वाटर राइड भी शामिल है। लेज़ी रिवर और वेव पूल वाटर पार्क में सबसे पसंदीदा सवारी में आती हैं। बच्चों के साथ मस्ती करने के लिए ये जगह भी काफी शानदार है।

टिकट कीमतें: 1000 रुपए प्रति व्यस्क, 300 रुपए प्रति बच्चा

स्थान: पुरानी दिल्ली गुड़गांव रोड, गुड़गांव

समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top