All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस साल रॉकेट बनेगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, ₹515 पर जाएगा भाव, दांव लगाने वालों को मुनाफा, एक्सपर्ट बुलिश

ratan-tata

अगर आप भी शेयर बाजार की इस गिरावट में क्वालिटी शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सोच रहे हैं तो आप टाटा ग्रुप (Tata share) के शेयर टाटा मोटर्स (Tata motors) पर नजर रख सकते हैं।

Tata group stock to buy: शेयर बाजार में फिलहाल बिकवाली का दबाव है लेकिन एक्सपर्ट इसे खरीदारी का मौका बता रहे हैं। अगर आप भी इस गिरावट में क्वालिटी शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सोच रहे हैं तो आप टाटा ग्रुप (Tata share) के शेयर टाटा मोटर्स (Tata motors) पर नजर रख सकते हैं। एनालिस्ट इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। मार्केट जानकार के मुताबिक, यह शेयर जल्द ही 510 रुपये के पार चला जाएगा। 

ये भी पढ़ें– काम की बात : आप ट्रेन यात्रा के दौरान कैसे ऑनलाइन ऑर्डर करेंगे अपना पसंदीदा खाना?

515 रुपये है टारगेट प्राइस
टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस (Tata motors share price) 515 रुपये तक जा सकते है। ब्रोकरेज आईआईएफएल (IIFL) ने इसका टारगेट प्राइस 515 रुपये रखा है। अभी इस शेयर की कीमत 386.35 रुपये है। यानी इस कीमत पर दांव लगाने से 33.3% का फायदा होगा। 

क्या कहा ब्रोकरेज ने?
IIFL ने एक नोट में कहा है कि जेएलआर की वित्त वर्ष 22 की वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी के दो स्ट्रैटेजिक टारगेट पर प्रकाश डाला गया है, जो सबसे अधिक लाभदायक लक्जरी निर्माताओं में से एक है और तेजी से इलेक्ट्रिफिकेशन के माध्यम से स्थिरता को बढ़ावा देता है। नोट में कहा गया है कि, “जेएलआर ने ब्रेक-ईवन स्तर को 50% तक नीचे लाया है जो कि मुनाफा के लिए अच्छा संकेत है। 

ये भी पढ़ें Air India 10 लाख रुपये के जुर्माने के बाद अब सतर्क, पैसेंजर्स की सुविधाओं के लिए बनाई खास योजना

कंपनी के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 24 तक लगभग शून्य शुद्ध डेबिट तक पहुंचने के अपने लक्ष्य को दोहराया है और आईआईएफएल के विश्लेषकों का मानना ​​है कि अगर प्रोडक्शन लेवल जल्दी सामान्य हो जाता है तो यह हासिल किया जा सकता है। ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स के शेयरों पर ₹515 के 12 महीने के लक्ष्य मूल्य के साथ बाय रेटिंग दी है, जो मौजूदा स्टॉक स्तर से 32% से अधिक की संभावित वृद्धि को दर्शाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top