UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम हर बार की तरह इस साल भी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.nic.in और upresults.nic.in पर अपलोड किया जा रहा है. हालांकि, कई बार लाखों लोगों के लॉग इन करने से वेबसाइट स्लो हो जाती है या क्रैश हो जाती है. ऐसे में स्टूडेंट्स को बोर्ड रिजल्ट चेक करने में काफी परेशानी होती है. जानिए बिना इंटरनेट के यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2022 चेक करने का तरीका.
नई दिल्ली (UP Board Result 2022). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 47,75,749 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. आज यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी होने पर सभी एक साथ बोर्ड की वेबसाइट upmsp.nic.in और upresults.nic.in पर लॉग इन करने की कोशिश करेंगे. इनके साथ ही लाखों शिक्षक और अभिभावक भी रिजल्ट चेक करने की कोशिश में जुटे होंगे.
कई बार ऐसी स्थिति में टेक्निकल खराबी आ जाने या सर्वर का लोड अचानक बढ़ जाने की वजह से वेबसाइट क्रैश हो जाती है. वहीं, बारिश का मौसम होने या पावर कट होने की स्थिति में कुछ लोग नो इंटरनेट कनेक्शन जैसी परेशानी का सामना भी कर सकते हैं. ऐसे में भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो एसएमएस के जरिए काफी आसानी से अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SMS से कैसे देखें यूपी बोर्ड स्कोरकार्ड?
1- 10वीं या 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए मैसेम बॉक्स में UP10/UP12 टाइप कर स्पेस दें.
2- फिर अपना रोल नंबर लिखें.
3- इस फॉर्मैट में टाइप किए गए मैसेज को 56263 पर सेंड करें.
4- कुछ ही देर में बोर्ड रिजल्ट 2022 आपके फोन पर एसएमएस के जरिए आ जाएगा.