काम की बात : हर माता-पिता जितनी फाइनेंसियल प्लानिंग अपने लिए करते हैं, वे अपनी बेटी के भविष्य को लेकर भी उतना ही सचेत रहते हैं. बेटी का भविष्य संवारने के लिए सबसे अच्छा विकल्प सुकन्या समृद्धि योजना है. इस योजना में न केवल अधिक ब्याज दर मिलती है, बल्कि आप टैक्स बेनिफिट भी ले सकते हैं.
नई दिल्ली . आप जैसे अपने बेहतर भविष्य के लिए फाइनेंसियल प्लानिंग करते हैं, निश्चित रूप से अपनी बेटी के लिए भी वैसे ही सोचते होंगे. हर माता-पिता को अपनी बेटी की अच्छी पढ़ाई के साथ उनकी शादी की चिंता होती है. आपकी इस चिंता को दूर करने का सबसे अच्छा जरिया सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) है.
यह केंद्र सरकार समर्थित छोटी बचत योजना है. पोस्ट ऑफिस या कॉमर्शियल बैंकों में इसके अकाउंट खोले जा सकते हैं. आप पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) में भी यह अकाउंट खोल सकते हैं. फिलहाल सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
ये भी पढ़ें– Father’s day 2022: गैजेट्स या शोपीस नहीं, अपने पिता को दें फाइनेंशियल प्लानिंग का गिफ्ट, नहीं रहेगी बुढ़ापे की टेंशन
सरकार के अभियान का हिस्सा है ये योजना
यह योजना केंद्र सरकार की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान का हिस्सा है. इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए यह खाता खोला जा सकता है. अगर माता-पिता के बदले कानूनी गार्जियन अकाउंट खोल रहे हैं, तो उन्हें आईडी और एड्रेस प्रूफ देना होगा. इसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि जमा कराए जा सकते हैं. साथ ही, बच्ची और माता-पिता की फोटो भी जमा करानी होंगी.
कैसे खुलेगा अकाउंट?
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस या बैंक में अकाउंट ओपिनिंग फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज जैसे बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट, फोटो जमा कराने होंगे. फॉर्म के साथ आपको कम से कम 250 रुपये कैश डिपॉजिट करानी होगी. हालांकि, अकाउंट खुलने के बाद आप कैश, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिये रुपये जमा करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए नॉमिनेशन या ऑप्ट आउट फॉर्म भरना हुआ अनिवार्य, सेबी ने लागू किया नया नियम
उच्च ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट पर उच्च ब्याज दर दी जाती है. आप इस अकाउंट में सालाना मिनिमम 250 रुपये जमा करा सकते हैं. अपनी सुविधा के हिसाब से आप 1.5 लाख रुपये सालाना तक जमा करा सकते हैं. 31 मार्च 2022 की तिमाही के आधार पर फिलहाल ब्याज दर 7.6 फीसदी है. शुरुआती 14 साल के लिए अकाउंट में रकम जमा करनी होती है. यह स्कीम 21 साल बाद मैच्योर होती है. हालांकि, 18 साल की उम्र के बाद अगर बेटी की शादी होती है, तो रकम निकाली जा सकती है. इसके अलावा 18 वर्ष की उम्र के बाद बेटी की पढ़ाई के लिए 50 फीसदी तक रकम निकाल सकते हैं.
टैक्स बेनिफिट
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खोलते हैं, तो आपको इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये का इनकम टैक्स लाभ भी मिलता है. यही नहीं, रिटर्न और मैच्योरिटी अमाउंट को टैक्स से छूट दी जाती है. इसका मतलब यह हुआ कि आपको टैक्स फ्री रिटर्न मिलता है. इस वजह से निवेश के कई अन्य इंस्ट्रूमेंट की तुलना में यह स्कीम काफी आकर्षक लगती है.