All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Father’s day 2022: गैजेट्स या शोपीस नहीं, अपने पिता को दें फाइनेंशियल प्लानिंग का गिफ्ट, नहीं रहेगी बुढ़ापे की टेंशन

rupees

Father’s day 2022: 19 जून को फादर्स डे है. फादर्स डे के मौके पर ज्‍यादातर लोग अपने पिता को कुछ न कुछ गिफ्ट देते हैं. लेकिन, वक्त के साथ गिफ्ट का तरीका भी बदला है. डिजिटल दौर में ज्‍यादातर लोग गैजेट्स गिफ्ट करना पसंद करते हैं. लेकिन, ध्यान रखें, अगर पिता की उम्र 60 से ज्यादा है, या वो रिटायर होने वाले हैं, तो उन्‍हें ऐसे गिफ्ट दीजिए, जिससे उनका रिटायरमेंट बेहतर हो सके. उम्र ढलने के साथ उनके पास अपने हर जरूरी खर्चे के लिए अच्छा फंड हो. ऐसे में कुछ स्‍मॉल सेविंग्‍स का गिफ्ट बढ़िया ऑप्शन है. इससे उन्‍हें एक निश्चित आदमनी भी होगी और पैसा भी सुरक्षित रहेगा. आइए जानते हैं ऐसे 3 फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट्स के बारे में…

ये भी पढ़ें–:Delta Corp: सब्सिडियरी कंपनी डेल्टाटेक गेमिंग ने फाइल किया DRHP, 550 करोड़ रुपए का होगा इश्यू

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)

  • डाक घर की इस स्‍कीम पर अभी सालाना ब्याज 7.4 फीसदी मिल रहा है.
  • इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है.
  • 1000 रुपए के मल्टीपल में डिपॉजिट किया जा सकता है.
  • इसमें 15 लाख रुपए से ज्यादा अमाउंट नहीं रह सकता है.
  • SCSS के तहत 60 साल या उससे ज्यादा की उम्र का व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है.
  • अगर कोई 55 साल या उससे ज्यादा का है लेकिन 60 साल से कम का है और VRS ले चुका है तो वह भी SCSS में अकाउंट खोल सकता है. लेकिन शर्त यह है कि उसे रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलने के एक माह के अंदर यह अकाउंट खुलवाना होगा और इसमें डिपॉजिट किया जाने वाला अमाउंट रिटायरमेंट बेनिफिट्स के अमांउट से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
  • SCSS के तहत डिपॉजिटर इंडीविजुअली या अपनी पत्नी/पति के साथ ज्वॉइंट में एक से ज्यादा अकाउंट भी रख सकता है. लेकिन सभी को मिलाकर मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट 15 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती.

ये भी पढ़ें–:Swiss Bank में जमकर बरसे भारतीयों के पैसे, 50 फीसदी के उछाल के साथ जमा हुए ₹30 हजार करोड़

प्रीमैच्योर क्लोजर की अनुमति

पोस्ट ऑफिस केवल अकाउंट ओपनिंग के 1 साल बंद अकाउंट क्लोज करने पर डिपॉजिट का 1.5 फीसदी काटेगा, वहीं 2 साल के बाद और 5 साल से पहले बंद करने पर डिपॉजिट का 1 फीसदी काटा जाएगा. मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद अकाउंट को और तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इसके​ लिए मैच्योरिटी वाली तारीख के एक साल के अंदर एप्लीकेशन देनी होगी. SCSS के तहत आपकी ब्‍याज राशि एक वित्‍त वर्ष में 50,000 रुपए से ज्‍यादा हो जाती है तो आपका TDS कटने लगता है. हालांकि इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट है. फॉर्म 15 G/15H जमा कर टीडीएस बचा सकते हैं. 

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम (MIS)

Post office की एक और स्कीम MIS भी अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. इसमें 1000 रुपए के मिनिमम अमाउंट से निवेश किया जा सकता है. सिंगल अकाउंट होल्‍डर के लिए निवेश की अधिकतम सीमा 4.5 लाख और ज्‍वॉइंट में 9 लाख रुपए है. इस पर मौजूदा ब्‍याज दर 6.6 फीसदी सालाना है. इस ब्याज को मंथली बेसिस पर सेविंग्स अकाउंट में हासिल किया जा सकता है, जो एकमुश्‍त मंथली इनकम बन सकता है. किसी भी पोस्‍ट ऑफिस में कितने ही अकाउंट खुलवा सकते हैं लेकिन सभी MIS अकाउंट्स को मिलाकर मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट 4.5 लाख रुपए ही रहेगी. इस अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है. MIS अकाउंट को एक साल बाद प्रीमैच्योरली इनकैश करा सकते हैं. लेकिन अकाउंट खुलने के 3 साल पूरे होने से पहले प्रीमैच्योरली इनकैश कराने पर जमा में से 2 फीसदी कट जाएगा. वहीं 3 साल पूरे होने के बाद ऐसा करने पर 1 फीसदी कटेगा.

ये भी पढ़ें–:WhatsApp New Feature- ग्रुप एडमिन को मिलेगी और ताकत, मेंबरशिप का नया दमदार फीचर ऐसे करेगा काम

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)

कमर्शियल बैंकों में FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट एक सुरक्षित ऑप्‍शन है. इसमें आपको एक तय समय में पहले से तय ब्‍याज मिलता है. अगर पिता की उम्र 60 से ज्‍यादा है तो उनको बैंक एफडी में ज्‍यादा फायदा होगा. आमतौर पर बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज देते हैं. FD फाइनेंशियल सिक्योरिटी का एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है. SBI में सीनियर सिटीजन के लिए FD की ब्याज दरें अलग-अलग मैच्योरिटीज पर 3.40 से लेकर 6.20 फीसदी सालाना तक हैं. इसमें 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी का ऑप्‍शन का मिलता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top