Indian Railways: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से अनूपपुर-आमलाई स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है. इस वजह से खासकर बीकानेर, अजमेर, उदयपुर से पुरी और शालीमार जाने वाली ट्रेनों की सेवाओं को रद्द करने निर्णय लिया गया है.
नई दिल्ली. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) की ओर से रुणीजा एवं कलामना स्टेशनों तथा अनूपपुर-आमलाई स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा जिसके लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
ये भी पढ़ें– पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स ध्यान दें, बैंक को एक दिन पहले देनी होगी इन चेक की जानकारी, वरना हो जाएगी परेशानी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से अनूपपुर-आमलाई स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है. इस वजह से खासकर बीकानेर, अजमेर, उदयपुर से पुरी और शालीमार जाने वाली ट्रेनों की सेवाओं को रद्द करने निर्णय लिया गया है. उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं रद्द रहेंगी:–
ये भी पढ़ें– Agnipath Scheme: स्टेशन और ट्रैक पर प्रदर्शन से कैंसिल हो गई ट्रेन? पैसेंजर्स को बड़ी राहत देगा रेलवे ये फैसला
1. गाड़ी संख्या 20823, पुरी–अजमेर रेल सेवा दिनांक 20.06.22 को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 20824 अजमेर –पुरी रेल सेवा दिनांक 23.06.22 को रद्द रहेगी.
3.गाड़ी संख्या 20471, बीकानेर–पुरी रेल सेवा दिनांक 19.06.22 को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 20472 पुरी–बीकानेर रेल सेवा दिनांक 22.06.22 को रद्द रहेगी.
5.गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर– शालीमार रेल सेवा दिनांक 25.06.22 को रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 20972 शालीमार –उदयपुर रेल सेवा दिनांक 26.06.22 को रद्द रहेगी.