All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Weather Update Today:बिहार में बारिश-वज्रपात से 17 लोगों की मौत, भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए मौसम का हाल

rain

मानसून अब धीरे-धीरे देश के विभिन्न राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है. बिहार और महाराष्ट्र में रविवार को बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल…

Weather Update Today: मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून  गुजरात क्षेत्र के कुछ और हिस्सों, मध्य प्रदेश, विदर्भ के शेष हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में अब तजी से आगे बढ़ रहा है.अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तीव्र वर्षा का मौजूदा दौर जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 2-3 दिनों के दौरान पूरे उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में गरज के साथ कहीं छिटपुट तो कहीं भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, पूरे विदर्भ और छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के अधिक हिस्सों में आगे बढ़ गया है.मौसम विभाग ने आज बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिसा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. 

बिहार में राजधानी पटना समेत कई जिलों में रविवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार आज बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश होने के आसार हैं. वहीं तीन जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही तेज हवा के साथ बिजली चमकने और कई स्थानों पर वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार,  वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया में भारी बारिश होने की संभावना है.

महाराष्ट्र में मानसून सक्रिय, मुंबई में हुई भारी बारिश

महाराष्ट्र में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. मुंबई  में रविवार को मानसून की पहली भारी बारिश हुई. एक हफ्ते से रोज हल्की से मध्यम बारिश हो रही थी लेकिन रविवार को शहर जोरदार बारिश दर्ज की गई. फिलहाल मुंबई के किंग सर्कल, चेंबूर, दादर और परेल जैसे क्षेत्रों में लगातार बारिश होने की संभावना है.आईएमडी ने 20-21 जून के लिए मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि शहर में और ज्यादा बारिश होगी.

मुंबई में 20 से 23 जून तक होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में सोमवार, 20 जून को आसमान में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक शहर में 20 जून से 23 जून तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसके बाद हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top