All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold price today, 20 June 2022: सोने-चांदी की कीमतों में सुधार, अभी भी पिछले हफ्ते के निचले स्तर पर हैं रेट, जानें- आज क्या हैं सोने के दाम?

gold

Gold price today, 20 June 2022: निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों में सुधार देखा जा रहा है. लेकिन, सोने के भाव अभी भी पिछले हफ्ते के निचले स्तर पर बने हुए हैं. वहीं, विदेशी बाजारों से कोई खास सपोर्ट नहीं मिलने भाव एक सीमित दायरे में हैं.

Gold price today, 20 June 2022: घरेलू बाजार में आज सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. लेकिन सोने के भाव (Sone ke Bhav) अभी भी पिछले सप्ताह के निचले स्तर के करीब है. एमसीएक्स पर, सोना अगस्त वायदा 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 50,874 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. जबकि चांदी जुलाई वायदा 0.25% बढ़कर 61,090 प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती हुई देखी गई है.
पिछले कारोबारी सत्र में सोने में 0.3% की गिरावट आई थी जबकि चांदी में 1.1% की गिरावट आई थी.

ये भी पढ़ेंAgnipath Scheme: आनंद महिंद्रा ने किया बड़ा ऐलान, ऑफर देखकर खुश हो जाएंगे ‘अग्निवीर’

वैश्विक बाजारों में, सोने में आज कमजोरी देखी जा रही है. डॉलर में मजबूती के कारण सर्राफा की मांग पर असर पड़ा है. डॉलर इंडेक्स के रूप में हाजिर सोना 0.2% गिरकर 1,836.67 डॉलर प्रति औंस था, जो लगभग दो दशकों में अपने उच्चतम स्तर के पास था. मजबूत डॉलर विदेशी खरीदारों के लिए ग्रीनबैक-कीमत वाले बुलियन को कम आकर्षक बनाता है. हाजिर चांदी 0.7% गिरकर 21.49 डॉलर प्रति औंस पर है. 

आज अमेरिका में सार्वजनिक अवकाश होने के कारण विश्लेषकों को सोने में कम उतार-चढ़ाव की उम्मीद है. संयुक्त राज्य अमेरिका में स्टॉक और बॉन्ड बाजार जूनटीनवें अवकाश के लिए सोमवार को बंद रहेंगे. 

SGBs या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नवीनतम किश्त आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुली. शुक्रवार को इश्यू बंद हो जाएगा. निर्गम मूल्य 5,091 प्रति ग्राम सोने पर तय किया गया है. यह चालू वित्त वर्ष का पहला निर्गम होगा.

सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को नाममात्र मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम कम की छूट की पेशकश की है और आवेदन के खिलाफ भुगतान डिजिटल मोड के माध्यम से किया जाता है.

ये भी पढ़ें– Watch: भारत बंद के चलते ट्रैफिक जाम से दिल्ली-NCR का हाल बेहाल, रेंगकर चलने को मजबूर गाड़ियां

जानें- भारत के प्रमुख शहरों सोने-चांदी के रेट

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 47,680 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 61,000 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 61,000 रुपये प्रति किलो पर हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 47,680 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 61,000 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 66,300 रुपये प्रति किलो पर हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top