Rare Five Planets Alignment: इससे पहले दिसंबर 2004 में ऐसा खूबसूरत नजारा देखा गया जब बुध, शुक्र मंगल, बृहस्पति और शनि एक साथ लाइन में नजर आए.
Rare Five Planets Alignment: आसमान में शुक्रवार 24 जून को करीब 18 साल बाद एक दुर्लभ नजारा दिखाई देने वाला है, क्योंकि कल सौर मंडल के पांच गृह एक साथ सीधे लाइन में नजर आने वाले हैं. इन्हें धरती से भी देखा जा सकता है. इससे पहले दिसंबर 2004 में ऐसा खूबसूरत नजारा देखा गया जब बुध, शुक्र मंगल, बृहस्पति और शनि एक साथ लाइन में नजर आए. स्काई एंड टेलिस्कोप मैगजीन के मुताबिक तीन ग्रहों के संयोजन को देखना आम बात होती है मगर पांच गृहों को देखना बहुत दुर्लभ माना जाता है.
24 जून को लाइन में दिखेंगे ग्रह
अमेरिकन एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी द्वारा प्रकाशित साइंस मैगजीन के मुताबिक ग्रह सूर्य से प्राकृतिक क्रम में लाइनिंग कर रहे हैं जो अपने आप में आश्चर्यजनक भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सौर मंडल के ये पांच ग्रह तीन और चार जून को दिखाई दे रहे थे और लाइनअप में इन्हें दूरबीन के साथ देखा जा सकता था. मगर कल 24 जून ये ग्रह एक बार फिर लाइन में नजर आएंगे. इसमें बुध ग्रह को देखना आसान होगा.
सूर्य की रोशनी आसमान में फैलने से पहले देख सकते हैं अद्भुत नजारा
रिपोर्ट के मुताबिक इन ग्रहों के संगम को देखने का सबसे ठीक समय शुक्रवार सुबह का होगा. सुबह सूर्य की रोशनी पूरी तरह आसमान में फैलने से पहले इन ग्रहों को साफ नंगी आंखों से देखा जा सकता है.
रॉयल म्यूजियम ग्रीनविच के डॉक्टर ग्रेग ब्राउन ने बताया कि पांचों ग्रहों को देखने का एकमात्र मौका कल सुबह सूरज निकलने से पहले बहुत कम समय के लिए होगा. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के समय के मुताबिक शुक्र और बृहस्पति को देखना सबसे आसान होगा.
सुबह चार बजे दिखाई देगा शुक्र ग्रह
शुक्र ग्रह सुबह चार बजे के आसपास दिखाई देगा. मंगल, बृहस्पति करीब तीन बजे क्षितिज में दिखाई देगा.
कैसे देखें ?
वहीं स्काई वॉचिंग एक्सपर्ट्स ने इन ग्रहों को सुबह में दक्षिण-पूर्व क्षितिज की तरफ देखने की सलाह दी है. कल अगर मौसम साफ रहा तो इन ग्रहों को आसानी से देखा जा सकता है. मालूम हो कि कुछ समय बाद ग्रहों के बीच दूरी बढ़ती जाएगी.