All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold price एक हफ्ते में 1000 रुपए से ज्यादा घटी, क्या इस गिरावट में सोना खरीदने का अच्छा समय?

gold

Gold Price Today: अगस्त 2022 के लिए सोने का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले सप्ताह के उच्च स्तर से लगभग ₹1,000 कम होकर ₹50,603 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर क्लोज हुआ. बेस मेटल्स की कीमतों में कमजोरी के चलते एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह की तेजी के बाद करेक्शन हुआ.

Gold Price Today:  हाल के हफ्तों में लगातार तेजी के बाद सोने की बढ़ती कीमतों में थोड़ी राहत मिली है. अगस्त 2022 के लिए सोने का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले सप्ताह के उच्च स्तर से लगभग ₹1,000 कम होकर ₹50,603 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर क्लोज हुआ. हाजिर सोना 1826 प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ेंसरकारी स्‍कीम: टैक्‍स सेविंग्‍स के साथ 6.7% सालाना ब्‍याज; पैसा 100% सेफ, कैसे मिलेगा फायदा

बेस मेटल्स की कीमतों में कमजोरी के चलते एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह की तेजी के बाद करेक्शन हुआ और यह 59,749 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ. एमसीएक्स पर चांदी 2.57 फीसदी की गिरावट के साथ 21.11 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई.

सपोर्ट किस लेवल पर
सर्राफा विशेषज्ञों के अनुसार, हाजिर सोने की कीमत को $1810 प्रति औंस पर तत्काल सपोर्ट है और $1770 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. हाजिर चांदी की कीमत को तत्काल सपोर्ट $20.50 के स्तर पर है जबकि हाजिर चांदी के लिए मजबूत सपोर्ट $20 के स्तर पर है. एमसीएक्स पर सोने की कीमत को तत्काल सपोर्ट ₹49,900 के स्तर पर है जबकि मजबूत सपोर्ट ₹49,200 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.

मंदी की चिंताओं ने सोने में गिरावट को सीमित किया
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के शोध विश्लेषक विपुल श्रीवास्तव ने सोने की कीमत में गिरावट के कारणों पर बोलते हुए कहा, “हाल के हफ्तों में कई सप्ताह की बढ़त के बाद सोने की कीमतों में राहत मिली है. औद्योगिक धातुओं के साथ एनर्जी की कीमतों में गिरावट से बढ़ती मुद्रास्फीति से कुछ राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, वैश्विक आर्थिक मंदी की चिंताओं ने कीमती धातु में गिरावट को सीमित कर दिया क्योंकि यह सुरक्षित निवेश विकल्प है.

 रुपये में आई कमजोरी से सोना मजबूत
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा, “पिछले हफ्ते, एमसीएक्स सोने की कीमत में 0.42 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि हाजिर बाजार में इसमें 0.72 प्रतिशत का करेक्शन आया. अभी ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है और यह सोने- चांदी की कीमतों पर दबाव डाल रहा है. हालांकि डॉलर में मजबूती के कारण रुपये में आई कमजोरी सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट कर रही है.

ये भी पढ़ें–:सितंबर के बाद बंद हो जाएगा फ्री का राशन, जानिए – वित्त मंत्रालय ने क्या कहा?

इस अस्थिर सत्र में निवेशक अब साइलेंट मूड में हैं और हमें बाजारों में कोई एग्रेसिव ट्रेडिंग एक्टिविटी नहीं दिख रही. तकनीकी रूप से सोने को $1810 (₹49,900) के स्तर पर सपोर्ट है और $1770 के स्तर (₹49,200) पर मजबूत सपोर्ट है. $1855 (₹51,300) और $1880 के स्तर (₹52,000) पर  के स्तर पर रेसिस्टेंस है. फिलहाल ऐसे हालात में एग्रेसिव होके खरीदने के बजाय कुछ समय और इंतजार करना सही रणनीति रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top