All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

इलेक्ट्रिक वाहन होंगे अधिक सुरक्षित, BIS ने जारी किए गाइडलाइंस, जानें डीटेल्स

Electric Vehicle-1

EV Batteries: केंद्रीय मानक-निर्धारण एजेंसी भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी किए हैं. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने यह कदम उठाया है. पिछले एक दशक में, इलेक्ट्रिक वाहनों की उपलब्धता बाजार में बढ़ी है. बीआईएस की ओर से जारी नए मानकों के तहत बैटरियों को परफॉर्मेंस, विश्वसनीयता और इलेक्ट्रिक कार्यक्षमता का टेस्ट देना होगा. इसके बाद ही इसका उपयोग किया जा सकेगा. 

कुछ दिन पहले ही इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी में आग लगने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया था. इससे पहले ओला स्कूटर में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए या उन काबू पाने की वजह से भारतीय मानक ब्यूरो ने यह ठोस कदम उठाया है. पिछले दो सालों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी है, ऐसे में इस तरह की घटनाएं लोगों को मुश्किल डाल सकती है. 

उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया यह कदम

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी के ‘प्रर्दशन’ के लिए जरुरी मानक जारी किए हैं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के मानको की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बीआइएस ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी के प्रदर्शन के लिए जरुरी मानकों को जारी किया है. 

इलेक्ट्रिक वाहन होंगे अधिक सुरक्षित

अधिकारी ने कहा कि लिथियम-आयन ट्रैक्शन बैटरी पैक और और बिजली से चलने वाले वाहनों की प्रणाली के लिए के लिए ‘आईएस 17855: 2022’ तैयार किया गया है और इसे आईएसओ 12405-4: 2018 के अनुरूप स्थापित किया गया है. अधिकारी के अनुसार, नए मानकों में बैटरी पैक और प्रणाली के लिए प्रदर्शन, विश्वसनीयता और विद्युत कार्यक्षमता की बुनियादी विशेषता की परीक्षण प्रक्रिया शामिल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top