मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए कुछ दिन पहले रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 50 आधार अंकों की वृद्धि की थी, उसके पहले भी 40 प्लाइंट का रेट हाइक हुआ था. लिहाजा देश भर में एफडी ब्याज दरों में भी वृद्धि हो रही है.
Fixed deposit rates: कई बैंकों ने हाल ही में अलग-अलग जमाराशियों के लिए और अलग-अलग अवधि के लिए फिक्स डिपोजिट ब्याज दरों में वृद्धि की है. मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए कुछ दिन पहले रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 50 आधार अंकों की वृद्धि की थी, उसके पहले भी 40 प्लाइंट का रेट हाइक हुआ था. लिहाजा देश भर में एफडी ब्याज दरों में भी वृद्धि हो रही है.
बैंक एफडी या सावधि जमा देश में लोकप्रिय निवेश विकल्प हैं. हालांकि, वित्तीय विशेषज्ञों ने हमेशा सलाह दी है कि किसी को अपनी पूरी बचत बैंक एफडी में नहीं लगानी चाहिए. बैंकों में कितना पैसा जमा करने की जरूरत है, यह तय करने के लिए किसी को अपने एसेट एलोकेशन और फाइनेंशियल टारगेट का आकलन करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें– इन 5 टर्म को समझ गए तो एजुकेशन लोन पाना हो जाएगा आसान, कैसे और कब चुकाना होता है कर्ज-क्या मिलती है रियायत?
हाल ही में विभिन्न बैंकों द्वारा संशोधित नवीनतम FD ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
आईसीआईसीआई बैंक एफडी दरें
प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में सप्ताह में दो बार एफडी दरों में संशोधन किया. आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बैंक द्वारा दी जाने वाली एफडी दरें 2.75% से 5.75% तक हैं. बैंक ने ₹2 करोड़ से कम जमा पर FD ब्याज को संशोधित किया है. बैंक के एफडी पर नई दरें 20 जनवरी 2022 से लागू मानी जाएगी.
आईसीआईसीआई बैंक के वेबसाइट के मुताबिक अब वो 7 से 29 दिनों के मैच्योरिटी वाले एफडी पर 2.50 फीसदी, 30 से 90 दिनों के एफडी पर 3 फीसदी, 91 दिनों से 184 दिनों के एफडी पर 3.5 फीसदी, और 185 दिन से 1 साल तक के एफडी पर 4.40 फीसदी ब्याज दर देगा. एक साल से लेकर 389 दिनों के एफडी पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा. आईसीआईसीआई बैंक 5 साल से लेकर 10 सालों तक के एफडी पर 5.60 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं टैक्स बेनेफिट वाले 5 साल के एफडी पर 5.45 फीसदी ब्याज मिलेगा.
केनरा बैंक
केनरा बैंक आम नागरिकों को सालाना 2.90%-5.75% और वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 2.90-6.25% की ब्याज दरों पर फिक्स्ड डिपॉजिट उपलब्ध कराता है. बैंक की टैक्स सेविंग एफडी पर 5 साल की अवधि के लिए आम नागरिकों को सालाना 5.75% का ब्याज दिया जाता है. इसके साथ ही बैंक NRI के लिए विशेष FD योजनाएं भी ऑफर करता है.
ये भी पढ़ें– सरकारी स्कीम: टैक्स सेविंग्स के साथ 6.7% सालाना ब्याज; पैसा 100% सेफ, कैसे मिलेगा फायदा
बैंक ऑफ इंडिया की एफडी ब्याज दरें
बैंक ऑफ इंडिया 7 से 14 दिन में मैच्योर होने वाले न्यूनतम 1 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.85 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, 15 से 30 दिनों, 31 से 45 दिनों तक की डिपॉजिट पर यह दर 2.85 फीसदी ही है. वहीं, 46 से 60 दिनों से लेकर 179 दिनों की डिपॉजिट पर ब्याज दर 3.85 फीसदी है. 180 दिनों से लेकर 1 साल से कम की अवधि में ब्याज दर 4.35 फीसदी है. 1 साल से 443 दिनों की डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.3 फीसदी सालाना है. अगर आप बैंक में 3 साल से 10 साल की अवधि के लिए डिपॉजिट कराते हैं, तो आपको 5.35 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
इंडसइंड बैंक FD दरें
मार्केट कैप के हिसाब से देश के 5वें सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक इंडसइंड बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक ने आम जनता को अधिकतम 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7% की दर की पेशकश की गई है.
HDFC Bank FD rate
7 दिन से 29 दिन की एफडी पर – 2.75%
30 से 90 दिन की एफडी पर – 3.25%
91 दिन से 6 महीने की एफडी पर – 3.75%
6 महीने एक दिन से 1 साल से कम तक की एफडी पर – 4.65%
1 साल से 2 साल तक की एफडी पर – 5.35%
2 साल 1 दिन से 3 साल तक की एफडी पर – 5.50%
3 साल एक दिन से 5 साल तक की एफडी पर – 5.70%
5 साल एक दिन से 10 साल तक की एफडी पर – 5.75%