भारत में बाइक के कई ऐसे मॉडल हैं, जो बाजार में भारी कीमत पर मिलते हैं. इन्हें खरीदने में कई बार आपका अकाउंट खाली हो सकता है, या हो सकता है कि आप उसे खरीदने में सक्ष्म न हों, ऐसे में कई बैंक आपको बाइक लोन की पेशकश करते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह बेस्ट बाइक लोन ऑफर हासिल कर सकते हैं.
नई दिल्ली. भारत में कार से अधिक बाइक का इस्तेमाल किया जाता है. ऑफिस जाना हो, लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो या फिर दोस्तों के साथ रेसिंग करनी हो, देश के अधिकाशं लोग बाइक का उपयोग करते हैं. यह ही कारण है कि यहां कार से ज्यादा बाइक की बिक्री होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बाइक कम कीमत पर उपलब्ध है. कई बार बाइक खरीदने के लिए आपका अकाउंट खाली हो जाता है.
ये भी पढ़ें– ज्यादा रेंज के साथ आ रहा है Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola को देगा टक्कर
भारत में बाइक के कई ऐसे मॉडल हैं, जो बाजार में भारी कीमत पर मिलते हैं. इन्हें खरीदने में कई बार आपका अकाउंट खाली हो सकता है, या हो सकता है कि आप उसे खरीदने में सक्ष्म न हों, ऐसे में कई बैंक आपको बाइक लोन की पेशकश करते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह बेस्ट बाइक लोन ऑफर हासिल कर सकते हैं.
बाइक लोन की ब्याज दरों का अध्ययन करें
टू व्हीलर लोन पर ब्याज दर और संबंधित शुल्क हर बैंक में अलग-अलग होते हैं. ऐसे में आप ब्याज दरों, प्रोसेसिंग फीस, अन्य शुल्क जैसे पैनल्टी, फौजदारी शुल्क जैसे मापदंडों पर विचार करें और अलग-अलग बैंकों के बीच तुलना कर सकते हैं.
अपने क्रेडिट स्कोर का ध्यान रखें
क्रेडिट स्कोर व्यक्ति की साख का मापदंड है. इसे दूसरे शब्दों में किसी व्यक्ति की लोन रीपे करने की क्षमता को बताता है. CIBIL क्रेडिट स्कोर 300 से 900 तक तीन अंकों की एक संख्या है, जिसमें 900 सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इसलिए, अगर आपक क्रेडिट स्कोर 750-900 के बीच है, तो यह एक अच्छा क्रेडिट स्कोर है. इस वजह से आप बैंक में उपलब्ध सर्वोत्तम या सस्ती दर पर लोन मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है.अगर आपका क्रेडिट स्कोर निचले स्तर पर है, तो बैंकआपसे जोखिम प्रीमियम के रूप में टू व्हीलर के लिए ली जाने वाली सामान्य ब्याज दर से अधिक ब्याज दर वसूल करेगी. ऐसे में आपको पहले अपना क्रेडिट स्कोर जानना होगा और यदि यह कम है तो आपको इसमें सुधार करने के लिए काम करना होगा और इसके बाद आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– इलेक्ट्रिक वाहन होंगे अधिक सुरक्षित, BIS ने जारी किए गाइडलाइंस, जानें डीटेल्स
टू-व्हीलर लोन के लिए प्री-अप्रूव्ड ऑफर देखें
यदि बैंक के साथ आपका लेन-देन रिकॉर्ड ठीक है और आपने अपने बैंकर के साथ अच्छे रिश्ते बनाए हैं, तो ऐसी स्थिति में उधार देने वाले बैंक स्पेशल प्री-अप्रूव्ड ऑफर देते हैं. आमतौर पर इस प्रकार के लोन में आप लोन अमाउंट, दर, शुल्क आदि के बारे में अच्छी तरह से परिचित होते हैं. इसलिए इन लोन के बारे में उनसे पूरी जानकारी हासिल करें. क्योंकि ये लोन बहुत तेजी से प्रोसेस और वितरित हो जाते हैं. ऐसे ऑफर के बारे में जानने के लिए, आप या तो अपनी बैंक शाखा में जा सकते हैं या नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.
विशेष ऑफर उपलब्ध होने पर भी बेहतर डील
बैंक, स्वतंत्रता दिवस और त्योहार आदि के अवसर पर स्पेशल टू व्हीलर ऑफर लेकर आते हैं. इस दौरान आप कम ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं. गौरतलब है कि बैंक हमेशा आपके रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखते हैं. साथ ही इन ऑफर्स के लिए आप जारो प्रोसेसिंग शुल्क के साथ लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.
टू व्हीलर लोन के लिए ऑटो कंपनी के साथ गठजोड़
यदि आप एक संभावित टू व्हीलर लोन उधारकर्ता हैं, तो आपके लिए दो विकल्प उपलब्ध हैं. पहला यह कि आप खुद लोन देने वाले बैंक को चुन सकते हैं औ दूसरा यह है कि इन ऑटो डीलरों के पास ऐसे लोन के लिए उधारदाताओं के साथ गठजोड़ होता है, जो जल्दी से संसाधित होते हैं और साथ ही साथ कम ब्याज दर पर भी उपलब्ध होते हैं. इस तरह के गठजोड़ के माध्यम से लोन प्राप्त करने से आपको बिना प्रोसेसिंग शुल्क के भी लोन मिल सकता है.