जसप्रीत बुमराह की कप्तानी (Captain Jasprit Bumrah) में भारतीय टीम बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेल रही है। उनकी पत्नी संजना गणेशन (Captain Jasprit Bumrah) भी बतौर ICC प्रजेंटर काम पर लौट आई हैं।
रोहित शर्मा की जगह लीड कर रहे हैं बुमराह
रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट शुरू होता, उससे पहले वह कोविड-19 पॉजिटिव टेस्ट हुए। फिर जसप्रीत बुमराह को कप्तान घोषित किया गया। बुमराह पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
संजना भी लौट आईं हैं प्रजेंटेशन के लिए
बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भी ड्यूटी पर लौट चुकी हैं। वह इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में प्रजेंटर हैं। उन्होंने शनिवार तड़के यह फोटो अपलोड की। संजना ने लिखा कि ‘जॉब पर लौटकर बेहद खुश हूं, तस्वीर में जितनी दिख रही हूं उससे ज्यादा।’\
पिछले साल मार्च में हुई जसप्रीत-संजना की शादी
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने 15 मार्च, 2021 को शादी रचाई थी। दोनों एक-दूसरे को कुछ वक्त से डेट कर रहे थे।
2019 वर्ल्ड कप से संजना को दुनिया ने पहचाना
संजना पेशे से मॉडल और स्पोर्ट्स ऐंकर-प्रजेंटर हैं। वह भारत की तरफ से 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप होस्ट करके चर्चा में आईं। तब वह स्टार स्पोर्ट्स से जुड़ी हुई थीं।
पढ़ाई में गोल्ड मेडलिस्ट हैं संजना
संजना ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का बेहतरीन उदाहरण हैं। वह पुणे के नामी टेक्नॉलजी इंस्टिट्यूट से गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने पढ़ाई के बाद एक IT और डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के लिए बतौर सॉफ्टवेयर इंजिनियर काम किया।
मॉडलिंग का शौक, रिएलिटी शो में भी आईं नजर
2012 में संजना एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट के फाइनल में पहुंची थीं। 2013 में वह ‘फेमिना मिस इंडिया पुणे’ की फाइनलिस्ट रहीं। उसी साल उन्होंने ब्यूटी पीजेंट जीता भी। 2014 में वह MTV के स्प्लिट्सविला के 7वें सीजन में दिखीं।
दिल और शरीर को एकसाथ लगी थी चोट
स्प्लिट्सविला के दौरान उनका को-कंटेस्टेंट अश्विनी कौल से अफेयर भी चला। हालांकि एक चोट की वजह से संजना शो से बाहर हो गईं और कौल से उनका रिश्ता भी आगे नहीं बढ़ सका।
2014 से बतौर स्पोर्ट्स ऐंकर बनी पहचान
2014 में संजना को स्टार स्पोर्ट्स ने प्रजेंटर बनाया। इस दौरान उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), इंडियन सुपर लीग (ISL) जैसे टूर्नमेंट्स प्रजेंट किया। वह आईपीएल टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (KKR) से भी जुड़ी हैं।
कैसे मिले जसप्रीत और संजना?
संजना अब ICC के साथ हैं। उन्होंने इस साल हुआ ICC महिला विश्व कप भी कवर किया। बुमराह से उनकी बातें-मुलाकातें 2019 वर्ल्ड कप के दौरान बढ़ने लगीं। धीरे-धीरे प्यार पनपा और कुछ ही महीनों बाद दोनों ने शादी का फैसला किया।
IND vs ENG: बतौर कप्तान पहला मैच जीतेंगे बुमराह?
भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए हैं। बुमराह की टीम मजबूत स्थिति में है। पहले दिन ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया। अभी बुमराह को मैच में अपना जलवा दिखाने को नहीं मिला है मगर वह बेकरार जरूर हैं। बुमराह चाहेंगे कि कप्तानी की शुरुआत जीत के साथ हो। अगर भारत यह मैच जीतता है कि इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतेगा।