All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Vietjet Airline Offer: 26 रुपये में म‍िल रहा हवाई ट‍िकट, देश छोड़ व‍िदेश घूमने का शानदार मौका; बस इस तारीख तक है ऑफर

Vietjet Airline Offer: वियतनाम की एविएशन कंपनी वियतजेट ने शानदार ऑफर पेश क‍िया है. इस ऑफर के तहत आप द‍िल्‍ली / मुंबई से वियतनाम तक का सफर महज 26 रुपये में कर सते हैं. जान‍िए कैसे?

Vietjet Airline Offer: महंगाई के इस दौर में यद‍ि आपको 26 रुपये में हवाई सफर करने का मौका म‍िल जाए तो आपको शायद यकीन न हो. लेक‍िन ये है हकीकत और आप वाकई 26 रुपये में हवाई यात्रा का ट‍िकट बुक करा सकते हैं. वियतनाम की एविएशन कंपनी वियतजेट (Vietjet) यह शानदार ऑफर लेकर आई है. इसके तहत आप बेहद कम कीमत में हवाई सफर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंमात्र 1,497 रुपये में करें हवाई सफर, सीमित समय के लिए है ऑफर, सीटें भी लिमिटेड

डबल 7 फेस्टिवल के मौके पर म‍िल रहा ऑफर
वियतजेट की तरफ से यह ऑफर चीनी वैलेंटाइंस डे के रूप में मनाए जाने वाले डबल 7 फेस्टिवल के मौके पर द‍िया जा रहा है. इस ऑफर में आप महज 26 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं. वियतनाम की एव‍िएशन कंपनी वियतजेट गोल्डन वीक मना रहा है. इस मौके पर वियतजेट ने 7,77,777 उड़ानों के साथ डोमेस्‍ट‍िक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के टिकट पर छूट दी है. जी हां, वियतजेट डबल 7/7 दिन के सम्मान में 26 रुपये में टिकट बुकिंग का मौका दे रही है.

13 जुलाई तक करा सकते हैं बुकिंग
इस ऑफर के तहत आप डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट के ल‍िए 13 जुलाई 2022 तक बुकिंग करा सकते हैं. इस दौरान बुक‍ कराई गई ट‍िकट पर आप 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च 2023 तक यात्रा कर सकते हैं. वियतजेट के अनुसार इन ट‍िकट की कीमत 7,700 वियतनामी डोंग (VND) से शुरू है. अब भारतीय मुद्रा में बात करें तो 7,700 डोंग की कीमत करीब 26.14 रुपये होती है.

ये भी पढ़ेंIRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी करा रहा अमृतसर से लेकर वैष्णो देवी तक की यात्रा, जानिए डिटेल

इन रूट्स पर मिलती हैं वियतजेट की फ्लाइट्स
वियतजेट नई दिल्ली / मुंबई से हनोई और नई दिल्ली / मुंबई से हो ची मिन्ह सिटी समेत वियतनाम और भारत के बीच चार प्‍लेन संचालित करती है. इस एयर रूट पर हर हफ्ते तीन से चार फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी है.

ऐसे खरीदें टिकट
आपको टिकट को वियतजेट एयरलाइन की वेबसाइट www.vietjetair.com से खरीद सकते हैं. इसके अलावा वियतजेट एयर के मोबाइल एप या फेसबुक बुकिंग सेक्शन www.facebook.com/vietjetvietnam से भी टिकट की बुक‍िंग कराई जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top