All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

मात्र 1,497 रुपये में करें हवाई सफर, सीमित समय के लिए है ऑफर, सीटें भी लिमिटेड

एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने कहा है कि यह एक लिमिटेड इन्वेंट्री ऑफर है, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. यह ऑफर एयरएशिया इंडिया की I5 घरेलू उड़ानों पर लागू होगा. इसके तहत टिकटों की सेल 7 से 10 जुलाई, 2022 तक चलेगी.

नई दिल्‍ली. यदि आपने कभी हवाई यात्रा नहीं की है तो आपके लिए शानदार मौका है. प्राइवेट एयरलाइन एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने दिल्ली-जयपुर जैसे डोमेस्टिक रूट्स पर सस्‍ती दरों पर यात्रा कराने के लिए स्‍प्‍लैश सेल शुरू की है. यह सेल 7 से 10 जुलाई, 2022 तक चलेगी और यात्री 26 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2023 तक सफर करने के लिए इस सेल में सस्‍ती दरों पर टिकट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंNitin Gadkari on Petrol: केंद्रीय मंत्री गडकरी का चौंकाने वाला बयान, ‘अगले 5 साल में समाप्‍त हो जाएगा पेट्रोल’; लोग बोले-गाड़ी कैसे चलेगी?

गौरतलब है कि AirAsia India में टाटा संस की 83.67 फीसदी की हिस्सेदारी है. एयरलाइन में बाकी हिस्सेदारी एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (AAIL) के पास है. यह मलेशिया के एयरएशिया समूह (AirAsia Group) का हिस्सा है. एयरलाइन ने कहा कि इस ऑफर के तहत सीटें सीमित हैं. इस सेल में टिकटें सभी तारीख, फ्लाइट्स या रूट्स के लिए उपलब्ध नहीं होंगी. ये चुनिंदा रूट्स और फ्लाइट्स के लिए ही मिलेंगी.

पहले आओ, पहले पाओ
एयरलाइन ने कहा है कि यह एक लिमिटेड इन्वेंट्री ऑफर है, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. यह ऑफर केवल एयरएशिया इंडिया की I5 घरेलू उड़ानों पर लागू है. एयरलाइन ने यह बताया कि NeuPass सदस्यों के लिए किराया 1,300 रुपये से शुरू होगा. इस किराये में बेस फेयर, टैक्स, एयरपोर्ट चार्जेज शामिल हैं. इसमें कन्वीनिएंस फीस या एंसिलरी सर्विसेज शामिल नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंRation Card: सरकार से फ्री राशन लेने वालों के सामने आई नई मुसीबत, आपका जानना भी जरूरी

एयरएशिया इंडिया का कहना है कि स्‍प्‍लैश सेल ऑफर को कंपनी कभी भी समाप्‍त कर सकती है. इसके किसी भी तरह के कैंसिलेशन, टर्मिनेशन या निलंबन पर यात्री को प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से हुई हानि की भरपाई के लिए एयरलाइन के खिलाफ यात्री दावा करने या मुआवजा मांगने का हकदार नहीं होगा.

लखनऊ से पांच शहरों के लिए शुरू होगी उड़ानें
एयर एशिया ने कुछ दिन पहले ही उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से देश के पांच प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी. ये उड़ानें पांच अगस्‍त से शुरू होंगी. लखनऊ से दिल्‍ली, गोवा, बेंगलुरू, कोलकाता और मुंबई के लिए एयरएशिया इंडिया फ्लाइट का संचालन करेगी. लखनऊ इन शहरों के लिए रोजाना फ्लाइट उपलब्‍ध होंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top