Delhi-NCR Rain Traffic Alert: मॉनसून की जोरदार बारिश का इंतजार कर रहे दिल्ली-NCR के लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
Delhi-NCR Rain Traffic Alert: मॉनसून की जोरदार बारिश का इंतजार कर रहे दिल्ली-NCR के लोगों को सुबह-सुबह उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि बारिश की वजह से दिल्ली-NCR के कई इलाकों में जाम लग गया है. ऑफिस पहुंचने वाले लोगों को जाम की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों से जाम की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Alert) ने मंगलवार सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया था. IMD ने कहा था कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली और NCR में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, दादरी,चरखी दादरी, झज्जर और महेंद्रगढ़ में बारिश की संभावना जाताई थी. बारिश के बाद कई इलाकों से जाम की खबरें भी सामने आ रही हैं.
Delhi-NCR Traffic Alert
- दिल्ली के ITO से जाम की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
- डीएनडी (DND Traffic Alert) पर गाड़ियों की लंबी कतार देखी गई.
दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक को लेकर अलर्ट जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा बताया, ‘IMD की रिपोर्ट के अनुसार ‘पूरी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में आंधी के साथ ही हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. इसलिये लोग बारिश को ध्यान में रखकर ही अपनी यात्रा की तैयारी करें.’
सोमवार दोपहर को भी दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी, जिससे उमस भरे मौसम से थोड़ी राहत मिली. हालांकि, शाम होते-होते मौसम फिर से उमस भरा हो गया था. IMD ने अगले दो दिनों तक कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है. बता दें कि दिल्ली में मॉनसून ने दस्तक तो 30 जून को दे दी थी, लेकिन पिछले 10 दिनों से तेज बारिश नहीं हो रही थी.