इस आईपीएल के बाद से टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देकर समय-समय पर आराम मिल रहा है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह अब वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा नहीं हैं
इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज रवाना होना है. यहां भारतीय टीम 22 जुलाई से 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. लेकिन इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर आराम पर होंगे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे सीनियर खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों को हाल ही में भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान भी आराम मिला था. इस पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने नाराजगी जताई है
गावस्कर ने कहा कि जब ये सीनियर खिलाड़ी आईपीएल में लगातार खेलते हैं और सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहते हैं तो फिर इन्हें भारतीय टीम के लिए सभी मैच खेलने में क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी आईपीएल में भाग नहीं लेते उन्हें भारतीय टीम के लिए भी लगातार उपलब्ध रहना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘देखिए. मैं इस ख्याल के बिल्कुल खिलाफ हूं कि खिलाड़ी आराम करें. आप IPL के दौरान आराम नहीं करते, तो तब क्यों कहते हो, जब भारत के लिए खेलते हो? मैं इससे सहमत नहीं हूं. आपको भारत के लिए खेलना ही चाहिए. आराम की बात मत कीजिए.’
73 वर्षीय गावस्कर ने आगे कहा, ‘यह जरूर है कि जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो यहा शारीरिक और मानसिक रूप से आपको थका देता है. लेकिन जब आप टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं, तो टेस्ट की अपेक्षा शरीर पर थकान बहुत कम महसूस होती है. यहां एक पारी में सिर्फ 20 ओवर ही होते हैं, जिससे शरीर पर कोई खास असर नहीं होता.’
गावस्कर स्पोर्ट्स तक पर यह बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट को और भी प्रोफेशनल बनाना चाहता है तो फिर उसे इस संदर्भ में एक लाइन खींचने