All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: एक द‍िन की तेजी के बाद सोना फ‍िर धड़ाम, चेक करें 10 ग्राम गोल्‍ड का लेटेस्‍ट रेट

gold

Gold Price Today : प‍िछले द‍िनों सोने पर आयात शुल्‍क में 5 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िया गया था. लेक‍िन मांग में नरमी बने रहने के कारण मंगलवार को भी सोने और चांदी के दाम में ग‍िरावट दर्ज की गई. दूसरी तरफ एमसीएक्‍स पर दोनों धातु के कारोबार में म‍िला-जुला रुख रहा.

ये भी पढ़ें BoB hikes MCLR, BoM Cuts: एक सरकारी बैंक ने द‍िया झटका तो दूसरे ने दी खुशखबरी; ग्राहक भी बोले-ये क्‍या खेल है?

Gold Price Today 12th July 2022: सोने के रेट में उठा-पटक का स‍िलस‍िला जारी है. प‍िछले हफ्ते लगातार तीन कारोबारी द‍िन पीली धातु में ग‍िरावट दर्ज क‍िए जाने के बाद सोमवार को मामूली तेजी देखी गई. लेक‍िन मंगलवार के कारोबारी सत्र में एक बार फ‍िर सोने के भाव में गिरावट आ गई. सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 50877 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 56046 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई. मंगलवार को मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने में तेजी चांदी में ग‍िरावट देखी गई.

22 कैरेट वाला सोना 46,322 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से मंगलवार सुबह जारी रेट के अनुसार सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 107 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की ग‍िरावट के साथ 50770 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 699 रुपये प्रत‍ि क‍िलो टूटकर 56046 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. वेबसाइट के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 50567 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46322 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 20 कैरेट सोना 37928 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया.

सोने और चांदी का MCX पर रेट
मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर मंगलवार दोपहर सोने-चांदी के भाव में म‍िला-जुला रुख देखा गया. दोपहर करीब 1 बजे सोना मामूली तेजी के साथ 50,700 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी ग‍िरकर 56,528 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई. आपको बता दें IBJA का देशभर में सर्वमान्‍य है. इस वेबसाइट पर द‍िए गए रेट से अलग 3 प्रत‍िशत जीएसटी चार्ज देना होता है.

ये भी पढ़ें– Indian Railway ने आज प्रीमियम, एक्सप्रेस-मेल, 199 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, ऐसे चेक करें ट्रेनों की लिस्ट…

ऐसे करें प्‍योर‍िटी की पहचान
सोना खरीदने जाने से पहले आपको प्‍योर‍िटी की पहचान होना जरूरी है. 24 कैरेट प्‍योर‍िटी वाले सोने पर 999 लिखा हुआ होगा. 23 कैरेट गोल्‍ड पर 995 और 22 कैरेट पर 916 ल‍िखा होता है. 18 कैरेट पर 750 जबक‍ि 14 कैरेट पर 585 ल‍िखा होता है. 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी को सबसे ज्‍यादा शुद्ध माना जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top