SBI के बाद सिटी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है। 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरों में बैंक ने बदलाव किया है। सिटी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नई दरें 15 जुलाई 2022 से प्रभावी हैं। बैंक 7 दिन से 1096 दिन की एफडी पर अपने ग्राहकों को 1.85 से 3.50% तक ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक इस टाइम पीरियड में कम से कम 2.35% और ज्यादा से ज्यादा 4% ब्याज दे रहा है।
ये भी पढ़ें:- पोस्ट ऑफिस में ₹299 में होगा 10 लाख रुपये का बीमा, जानें इसके फायदे
बैंक किस टाइम पीरियड कितना ब्याज दे रहा है?
7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 1.85% ब्याज अपने ग्राहकों को दे रहा है। वहीं, 15 दिन से 35 दिन की एफडी करवाने वाले ग्राहकों 1.90% ब्याज मिलेगा। 36 दिन से 180 दिन की एफडी करवाने वाले ग्राहकों 2.55% ब्याज मिल रहा है। अगर कोई ग्राहक 181 दिन से 270 दिन की एफडी करवाता है तो उसे बैंक की तरफ से 2.60% ब्याज दिया जा रहा है। 271 दिन से 540 दिन की एफडी करवाने वाले ग्राहकों 3% ब्याज बैंक की तरफ से दिया जा रहा है। 732 दिन से 1096 दिन की एफडी पर 3.50% ब्याज ग्राहकों को बैंक दे रहा है।
ये भी पढ़ें:- IRCTC Tour Package: थाईलैंड घूमने का है प्लान? आईआरसीटीसी लाया किफायती पैकेज, जानिए डिटेल
SBI के ग्राहकों को कितना मिल रहा है ब्याज?
7 दिनों से 45 दिनों की एफडी पर बैंक – 3.50%
46 दिनों से 179 दिनों की एफडी पर – 4%
180 दिनों से 210 दिनों तक की एफडी पर बैंक – 4.25%
211 दिनों से एक साल से कम समय की एफडी पर – 4.50%
1 साल से 2 साल से कम समय की एफडी पर – 4.75%
2 साल से 3 साल से कम अवधि पर – 4.25%
3 साल और 10 साल तक की एफडी पर – 4.50%