All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

गरीबों को मुफ्त में मिलेगा राशन: बस करना होगा ये काम, घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई, जानिए क्या है प्रोसेस, कितनी लगती है फीस

ration_shop

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन देने की योजना चला रही है. इस योजना के जरिए सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का दावा कर रही है.

Ration Card: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY)के तहत सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन देने की योजना चला रही है.इस योजना के जरिए सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का दावा कर रही है.पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से पांच किलो गेहूं या चावल मिलता है. इस स्कीम का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलता है, जिनके पास राशन कार्ड (Ration Card) है. अगर किसी नागरिक के पास राशन कार्ड नहीं है, तो वो आसानी से इसके लिए अप्लाई कर सकता है. 

ये भी पढ़ें:- Ration Card: करोड़ों राशन कार्ड धारकों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, राशन डीलर के यहां म‍िलेगी यह सुव‍िधा

घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई

कोई भी भारतीय नागरिक इस  राशन कार्ड  के लिए अप्लाई कर सकता है. ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए हर राज्य की सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। आप जिस राज्य के निवासी हैं, उसके पोर्टल पर जाकर आसानी से राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कोई व्यक्ति 18 साल की आयु पूरी कर चुका है वो राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकता है।

कितनी लगती है फीस

राशन कार्ड बनवाने के लिए 5 रूपये से 45 रुपये तक की फीस लगती है. आवेदन भरने के बाद आपको फीस जमा करनी होती है. फीस जमा करने के बाद ही आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत चिह्नित किए गए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का दावा कर रही है। 

ये भी पढ़ें:- एसबीआई ग्राहकों के लिए बड़ी सुविधा शुरू, बिना ब्रांच गए Whatsapp से हो जाएंगे बैंक के कई काम

जानिए जरूरी कागज

राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी कागज लगते हैं. जिनके नहीं होने पर आपकी प्रक्रिया बीच में रुक जाएगी। 18 साल से कम उम्र के बच्चों का नाम माता-पिता के राशन कार्ड में ही शामिल किया जाता है। आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी या सरकार की तरफ से जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र आवेदन के समय देना होता है। इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक और कास्ट सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करने के लिए जरूर मांगे जाते हैं।

यूं करें अप्लाई

अगर आप यूपी के निवासी हैं, तो आप https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर जाकर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार के रहने वाले http://epds.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर जाकर Apply for Online Ration Card पर क्लिक करें. इसके बाद वहां आपको जरूरी जानकारियों का कॉलम भरना होगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top