All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अगस्‍त 2022 में ट्रैक पर आ जाएगी तीसरी वंदेभारत, इस तारीख तक आ जाएंगी 75 ट्रेन

trainbullet

भारतीय रेलवे के अनुसार 15 अगस्‍त से पहले तीसरी वंदेभारत ट्रेन को ट्रैक पर उतारने की तैयारी कर ली गयी है. इसका निर्माण आईसीएफ चेन्‍नई में किया जा रहा है. आईसीएफ से बाहर आने के बाद इसका ट्रायल होगा. फिर सीआरएस क्‍लीयरेंस लेकर इसे चलाया जाएगा. इसमें करीब 2 माह का समय लगेगा.

ये भी पढ़ेंकार-होम लोन के लिए जरूरी है ITR दाखिल करना, जानें कहां-कहां पड़ती है इसकी जरूरत?

नई दिल्‍ली. अगले माह ट्रैक पर तीसरी वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat train) आ जाएगी. इसके बाद करीब हर माह वंदेभारत ट्रेन ट्रैक पर आने लगेगी. अगले एक साल में 75 ट्रेन ट्रैक पर होंगी. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले साल 15 अगस्‍त को 75 वंदेभारत ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी. इसी के तहत 15 अगस्‍त से पहले इन 75 ट्रेनों को ट्रैक पर उतारने की शुरुआत हो रही है.

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के अनुसार 15 अगस्‍त 2022 से पहले तीसरी वंदेभारत ट्रेन को ट्रैक पर उतारने की तैयारी कर ली गयी है. इसका निर्माण आईसीएफ चेन्‍नई में किया जा रहा है. ट्रेन लगभग तैयार हो गयी है. हालांकि अभी इसकी फाइनल डेट तय नहीं हुई है कि कब आईसीएफ से बाहर आएगी. यह भी जल्‍द फाइनल हो जाएगा. आईसीएफ से बाहर आने के बाद इस ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. फिर सीआरएस क्‍लीयरेंस लेकर इसे चलाया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 2 माह का समय लग जाएगा.

प्रोडक्‍शन बढ़ाकर किया जाएगा 7 वंदेभारत ट्रेन हर माह
रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railway) के अनुसार तीसरी ट्रेन के निर्माण के बाद बची 74 वंदेभारत ट्रेनों का प्रोडक्‍शन जल्‍दी-जल्‍दी किया जाएगा. रेलवे वोर्ड के अधिकारी के अनुसार, पहले शुरू के दो तीन माह में दो-तीन वंदेभारत का निर्माण किया जाएगा. इसके बाद प्रतिमाह प्रोडक्‍शन बढ़ाकर 6 से 7 तक किया जाएगा. इस तरह अगले वर्ष तक 75 या इससे अधिक ट्रेनें तैयार कर ली जाएंगी.

ये भी पढ़ें Petrol-Diesel Excise Duty: Petrol-Diesel पर फ‍िर आई बड़ी खबर, पेट्रोल पर नहीं लगेगी एक्‍साइज ड्यूटी; डीजल पर भी राहत

थोड़ा अलग होंगी नई वंदेभारत
रेलवे बोर्ड के अनुसार तकनीकी रूप में नई वंदेभारत एक्‍सप्रेस में बदलाव होंगे, लेकिन पैसेंजर की सुविधा के अनुसार सीटों में बदलाव किया जाएगा. मौजूदा वंदेभारत में सीट का पिछला हिस्‍सा ही मूव कर सकता है, जबकि आने वाले वाली ट्रेन सेट में पूरी सीट सुविधा अनुसार मूव कराई जा सकेगी. मौजूदा सीटों में सफर करने वाले पैसेंजरों को असुविधा होती है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए बदलाव किए जा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top