अगर रेलयात्री को किसी कारणवश अपना टिकट रद्द करना पड़े तो वह यह काम भी ऑनलाइन कर सकता है. वह ऐप या फिर रेलवे वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट कैंसिल कर सकता है. अब रेलवे ने ई-मेल से भी रेल टिकट कैंसिल करने की सुविधा प्रदान की है.
ये भी पढ़ें– Sidhu Moosewala Murder Case: अटारी बॉर्डर के पास पुलिस-बदमाशों के बीच एनकाउंटर, मूसेवाला का हत्यारा जगरूप ढेर
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) देश में आवागमन का सबसे प्रमुख, पसंदीदा और सस्ता साधन है. हर रोज लाखों लोगों को भारतीय रेल उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. यही कारण है रेल को भारत की जीवन रेखा भी कहा जाता है. रेलवे ने अब यात्रियों के रोजमर्रा काम आने वाली अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन कर दी है. यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं और ट्रेन का स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते हैं.
यही नहीं, अगर यात्री को किसी कारणवश अपना टिकट रद्द करना पड़े तो वह यह काम भी ऑनलाइन कर सकता है. वह ऐप या फिर रेलवे वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट कैंसिल (Rail Ticket cancellation) कर सकता है. अब रेलवे ने ई-मेल से भी रेल टिकट कैंसिल करने की सुविधा प्रदान की है. रेलवे ने एक ट्वीट में इस सुविधा के बारे में बताया है.
ऐसे करें टिकट कैंसिल
रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि रेल यात्री रेलवे को ई-मेल करके भी अपनी टिकट कैंसिल कर सकता है. हुआ यूं था कि आनंद वर्मा नामक एक ट्विटर यूजर ने रेलवे को ट्वीट करके शिकायत की थी कि उन्होंने तत्काल में टिकट बुक कराया था. पंरतु, ट्रेन कैंसिल होने के कारण उसे दूसरा यात्रा विकल्प चुनना पड़ा. इस कारण टिकट बुक कराने की नौबत आई. लेकिन टिकट रद्द करने के बाद भी रिफंड नहीं मिल रहा है.
रेलवे ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “अगर यात्री अपने आप टिकट कैंसिल नहीं कर पाते हैं तो टिकट रद्द कराने के लिए यात्री रेलवे को अपनी रजिस्ट्रर्ड ई-मेल आईडी से etickets@irctc.co.in पर ई-मेल करके भी टिकट रद्द करा सकते हैं.” रेलवे ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि रेलवे परिचालन कारणों से ट्रेन स्टेटस पर कैंसिलेशन फ्लैग लगाता है. यदि संभव हो तो ट्रेन को किसी भी संभव बहाल किया जा सकता है. चार्टिंग के बाद ही फाइनल स्टेटस मिलता है. इसलिए यात्री को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें– अगस्त 2022 में ट्रैक पर आ जाएगी तीसरी वंदेभारत, इस तारीख तक आ जाएंगी 75 ट्रेन
रेलवे ने दी यह सलाह
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा शुरू करने से पहले या फिर टिकट कैंसिल करने से पहले पीएनआर स्टेटस जरूर चेक कर लें. पीएनआर स्टेटस की जानकारी http://indianrail.gov.in/enquiry/PnrEnquiry.html पर जाकर ली जा सकती है या फिर ट्रेन इंक्वायरी नबर 139 पर कॉल करके पता किया जा सकता है.