All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

24 अगस्त को लॉन्च होगी मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक सेडान, 220 किमी होगी टॉप स्पीड

मर्सिडीज बेंज इंडिया 24 अगस्त को अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार लॉन्च करने जा रही है. इस इलेक्ट्रिक कार नाम Mercedes-AMG EQS 53 है. EQS 53 को पहली बार दिसंबर 2021 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. अब इसे भारत में उतारा जा रहा है.

यह हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान कार जर्मन कारमेकर के इंडियन पोर्टफोलियो की एक प्रमुख कार होगी. Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ के स्पेसिफिकेशन के बात करें तो इसे दो इलेक्ट्रिक मॉडल में उतारा जाएगा. इस इलेक्ट्रिक कार का बेसिक वेरिएंट अधिकतम 649 बीएचपी और 950 एनएम पीक टॉर्क प्राप्त करता है.

वैकल्पिक एएमजी डायनेमिक प्लस पैकेज के साथ, बूस्ट फंक्शन के साथ रेस स्टार्ट मोड में अधिकतम आउटपुट 750 बीएचपी तक बढ़ जाता है और 1020 एनएम तक टॉर्क विकसित होता है.

इलेक्ट्रिक कार का बेस वेरिएंट एएमजी ईक्यूएस 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है और टॉप स्पीड 220 किमी प्रति घंटे तक सीमित है, जबकि डायनेमिक प्लस पैकेज के साथ यह 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है और टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे तक सीमित है.

Mercedes-AMG EQS में हाई-वोल्टेज 107.8 kWh बैटरी पैक है और यह 529-586 किमी प्रति चार्ज (WLTP साइकिल) की रेंज ऑफर करता है. बिल्कुल-नई Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ भारत में 24 अगस्त 2022 को लॉन्च की जाएगी.

 यह जर्मन लग्जरी कार निर्माता फेस्टिव सीजन के दौरान भारत में स्टैंडर्ड Mercedes-Benz EQS 580 इलेक्ट्रिक सेडान भी पेश करेगी. इस इलेक्ट्रिक कार को पहले CBU (पूरी तरह से निर्मित इकाई) के रूप में आयात किया जाएगा. EQS 580 को भारत में असेंबल किया जाएगा. AMG EQS 53 का मुकाबला Audi RS e-tron GT, Porsche Taycan Turbo S आदि से होगा.

यह जर्मन लग्जरी कार निर्माता फेस्टिव सीजन के दौरान भारत में स्टैंडर्ड Mercedes-Benz EQS 580 इलेक्ट्रिक सेडान भी पेश करेगी. इस इलेक्ट्रिक कार को पहले CBU (पूरी तरह से निर्मित इकाई) के रूप में आयात किया जाएगा. EQS 580 को भारत में असेंबल किया जाएगा. AMG EQS 53 का मुकाबला Audi RS e-tron GT, Porsche Taycan Turbo S आदि से होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top