All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Multibagger Stock: इस शेयर ने निवेशकों की जिंदगी को बनाया जन्नत, 10 हजार के इंवेस्टमेंट को कर दिया 1 करोड़ रुपये!

rupees

Share Price: शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम से भरा रहता है. हालांकि कई ऐसे लोग हैं जो ये जोखिम लेने से कतराते नहीं है. वहीं शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. दरअसल, शेयर बाजार में उम्मीद से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना बनी रहती है, इसलिए लोग शेयर बाजार की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं. हालांकि शेयर बाजार में नुकसान होने की आशंका भी बनी रहती है. वहीं बाजार में एक ऐसा शेयर भी मौजूद है जिसने लॉन्ग टर्म में लोगों को बेहतर मुनाफा कमाकर दिया है.

ये भी पढ़ें:-Zomato और Swiggy से ऑर्डर करने वाले लोग हो जाएं सावधान! ये कंपनी उठा सकती है बड़ा कदम

इतना बढ़ा शेयर

शेयर बाजार में Atul Ltd कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा कमाकर दिया है. 22 साल में ही कंपनी ने निवेशकों की पूंजी कई गुना कर दी. Atul Ltd केमिकल सेक्टर से जुड़ी कंपनी है. अगर 1 जनवरी 1999 की बात की जाए तो इस शेयर की कीमत 22 रुपये थी. वहीं 22 जुलाई 2022 को एनएसई पर इस शेयर का क्लोजिंग भाव 8,644.50 रुपये था.

10 रुपये से हुआ 10 हजार

वहीं 5 मई 2000 को इस शेयर की कीमत 10.35 रुपये थी. ऐसे में इस शेयर ने साल 2021 और साल 2022 में 10 हजार की कीमत भी पार की है. वहीं वर्तमान में इस शेयर का 52 वीक हाई 10969 रुपये है और इसकी 52 वीक लो 7750 रुपये है. ऐसे में इस शेयर ने 22 साल में ही 10 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये का सफर तय किया है.

ये भी पढ़ें:-TDS Update : रोजाना 200 रुपये लेट फीस और 1 लाख रुपये जुर्माने से बचना है तो समय पर दाखिल करें टीडीएस का रिटर्न

करोड़ों का रिटर्न!

ऐसे में अगर किसी ने साल 2000 में Atul Ltd के शेयर के 1000 शेयर 10 रुपये के दाम में खरीदे होते उस वक्त निवेशक को 10 हजार रुपये का निवेश करना पड़ता. वहीं अगर उस 1000 शेयर को अगर 10900 के भाव पर भी बेचा जाता तो निवेशक को 1 करोड़ 9 लाख रुपये का रिटर्न हासिल होता. वहीं अगर 8600 के भाव पर भी 1000 शेयर बेचे जाते तो निवेशक को 86 लाख रुपये का रिटर्न मिलता.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top