नीरज चोपड़ा ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था. लेकिन इस प्रतियोगिता के फाइनल में वह चोटिल हो गए.
कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) से भी एक पदक की उम्मीद थी लेकिन अब उन उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) चोटिल होकर कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर हो गए हैं. इस रविवार को ही उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर रजत पदक अपने नाम किया था. नीरज को इसी फाइनल के दौरान चोट लग गई. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने यह साफ कर दिया है कि वह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए हैं.
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के महासचिव राजीव मेहता ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुए बताया, ‘नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भाग नहीं लेंगे. क्योंकि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें चोट लग गई थी और वह फिट नहीं हैं. उन्होंने हमें इसकी जानकारी दे दी थी.’
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि नीरज को कौन सी इंजरी हुई है और इससे उबरने में उन्हें कितना समय लगेगा. फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि नीरज ग्रेनाडा के अपने प्रतिद्वंद्वी एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) के खिलाफ एक बार फिर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में चुनौती लेते दिखाई देंगे.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज को इसी खिलाड़ी से गोल्ड मेडल गंवाना पड़ा था. 24 वर्ष के एंडरसन ने 90.54 मीटर का भाला फेंककर सोने का तमगा अपने नाम किया था. फैन्स को उम्मीद थी कि अब 24 वर्षीय नीरज कॉमनवेल्थ खेलों में एंडरसन से भी ज्यादा दूर भाला फेंककर उनसे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का बदला लेंगे. लेकिन अब फैन्स को इस मुकाबले के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.