All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Traffic Police Guidelines: दिल्ली में आज इन रूट्स पर जाने से बचें, हो सकती है परेशानी, देखें ट्रैफिक एडवायजरी

दिल्ली में आज मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ, मान सिंह रोड, गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन से बचें.जानें ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी.

Delhi Traffic Police Guidelines Today: दिल्ली के इन इलाकों में निकलने से पहले एक बार सोच लें, क्योंकि इन रास्तों में आज आप लंबे सड़क जाम में फंस सकते हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को पहले ही आगाह कर दिया है. आज फिर से राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सकती है. इसके लिए  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को ही जरूरी गाइडलाइंस जारी कर दी थी, जिसके मुताबिक आज मध्य, पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के बॉर्डर पर लंबा जाम लगने का अनुमान है. कृपया मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ, मान सिंह रोड, गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन जाने से बचें.

इस वजह से लग सकता है आज ट्रैफिक जाम

सोमवार को जल अर्पित कर दिल्ली-एनसीआर के कांवड़िये बड़ी संख्या में ऋषिकेश और हरिद्वार से वापस अपने घरों की ओर लौटेंगे और दूसरे कि लुटियंस दिल्ली का ट्रैफिक कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की ईडी पूछताछ के चलते बिगड़ सकती है. आज सोनिया गांधी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय में इकट्ठे होने वाले हैं और वहां उनका विरोध प्रदर्शन करने का प्लान है. इस वजह से इन इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था आज चरमरा सकती है.

इन रूट्स पर भी हो सकता है लंबा जाम
श्रद्धालुओं के अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बोलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, ऊपरी रिज रोड, धौलाकुंआ, राष्ट्रीय राजमार्ग आठ से लौटने तथा राजोकरी बोर्डर से हरियाणा जाने की संभावना है. इसके साथ ही वजीराबाद रोड, वजीराबाद ब्रिज, बाहरी रिंग रोड, मुकरबा चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग एक से भी श्रद्धालुओं के आने तथा सिंघू बॉर्डर, अथवा मधुबन चौक, पीरागढ़ी तथा टिकरी बॉर्डर से हरियाणा जाने की संभावना है. वे महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर, रिंग रोड, मथुरा रोड, बदरपुर बॉर्डर भी ले सकते हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की रहेगी खास निगरानी 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार से कांवड़िये अपने मूल स्थानों पर लौटेंगे इसलिए उनके मार्गों पर कर्मी पहले ही तैनात कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे जिले में कांवड़ियों में ज्यादातर के अप्सरा बॉर्डर से लौटने की संभावना हैं , इसलिए वहां भारी तैनाती की गई है तथा अतिरिक्त पुलिस चौकियां लगाई गई हैं. जहां-जहां वे मंदिरों में जल अर्पित कर सकते हैं, उनका भी ध्यान रखा जा रहा है.’

पुलिस ने कहा कि मंगलवार से कांवडियों की संख्या बढ़ने की संभावना है. ऐसे में पूर्वी एवं बाहरी दिल्ली में कुछ सड़कों पर यातायात प्रभावित रह सकता है, इसलिए जाम को रोकने के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं. यातायात को सुचारू रखने के लिए 1925 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है तथा कांवड़ियों वाले मार्गों पर 56 क्रेन और मोटरसाइकिल भी मौजूद रहेंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top