All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp के इस फीचर से अपने आप गायब हो जाते हैं भेजे हुए Message, ऐसे करें इस्तेमाल

whatapp

WhatsApp Tips and Tricks: आप ‘Disappearing Message’ मोड को ऑन करके WhatsApp पर ऐसे मैसेज भेज सकते हैं, जो कुछ समय बाद गायब हो जाते हैं. इसमें आप चुन सकते हैं कि मैसेज 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन बाद गायब हों. आप कई चैट्स के लिए ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑन कर सकते हैं.

WhatsApp Tips and Tricks: वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए ऐप में कई खास फीचर्स पेश करता है. सहूलियत को देखते हुए कंपनी स्टिकर्स, ईमोजी, प्राइवेसी फीचर्स को लॉन्च करती है, और अभी हाल ही में कंपनी ने एक खास फीचर ‘Disappearing Message’ पेश किया था, जिसने लोगों का काम आसान कर दिया है. आप ‘Disappearing Message’ मोड को ऑन करके WhatsApp पर ऐसे मैसेज भेज सकते हैं, जो कुछ समय बाद गायब हो जाते हैं.

इसमें आप चुन सकते हैं कि मैसेज 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन बाद गायब हों. आप कई चैट्स के लिए ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑन कर सकते हैं.

इससे चैट में भेजे गए नए मैसेज चुने गए समय के बाद गायब हो जाएंगे. आप जो ऑप्शन चुनेंगे उसका असर चैट के सिर्फ नए मैसेजेस पर पड़ेगा. इस मोड को ऑन करने से पहले भेजे या रिसीव किए गए मैसेजेस गायब नहीं होंगे. अगर आप भी इस फीचर को एक्टिव करना चाहते हैं तो आइए जानें क्या है स्टेप्स…

कैसे एक्टिवेट करें Disappearing Message मोड
चैट कर रहे दोनों यूज़र्स में से कोई भी ये मोड ऑन कर सकता है. ये मोड ऑन करने पर नए मैसेज, चुने गए समय के बाद गायब हो जाएंगे

Step 1-WhatsApp चैट खोलें.
Step 2- कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें.
Step 3- गायब होने वाले मैसेज पर टैप करें.
अगर पूछा जाए, तो Continue पर टैप करें.
Step 4- 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन में से कोई एक ऑप्शन चुनें.
Step 5- आप जिन चैट्स में ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑन करना चाहते हैं, उन्हें चुनें.
Step 6-  ग्रीन टिक पर टैप करें.
Step 7- Done पर टैप करें.

‘Disappearing Mode’ को OFF कैसे करें
चैट कर रहे दोनों यूज़र्स में से कोई भी ये मोड किसी भी समय ऑफ कर सकता है. ये मोड ऑफ करने के बाद चैट में भेजे गए मैसेज गायब नहीं होंगे.

Step 1- WhatsApp चैट खोलें.
Step 2- कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें.
Step 3- गायब होने वाले मैसेज पर टैप करें.
अगर पूछा जाए, तो Continue रखें पर टैप करें.
Step 4- ऑफ करें को चुनें.
आप जिन चैट्स में ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑफ करना चाहते हैं, उन्हें चुनें.
Step 5- ग्रीन टिक पर टैप करें.
Step 6- Done पर टैप करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top