All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे यासीन मलिक की हालत बिगड़ी, RML हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

Delhi Hindi News: जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का मुखिया यासीन मलिक 22 जुलाई से भूख हड़ताल पर है. उसका आरोप है कि उससे जुड़े मामले की जांच ठीक से नहीं की जा रही है.

Delhi Hindi News: तिहाड़ जेल की सेल नंबर में सात में बंद कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जेल प्रशासन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यासीन मलिक भूख हड़ताल पर है और इसकी वजह से उसके ब्लड सर्कुलेशन में अस्थिरता आ गई. बाद में डॉक्टरी सलाह पर उसे मंगलवार शाम को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

22 जुलाई से भूख हड़ताल पर है यासीन मलिक

प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का मुखिया यासीन मलिक 22 जुलाई से भूख हड़ताल पर है. उसका आरोप है कि उससे जुड़े मामले की जांच ठीक से नहीं की जा रही है. जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि यासीन मलिक ने शुक्रवार को खाने से इनकार कर दिया और बेमियादी भूख हड़ताल पर चला गया. शुरुआत में जेल अधिकारियों ने उससे मुलाकात की और भूख हड़ताल जारी ना रखने की अपील की, मगर उसने इनकार कर दिया. बाद में डॉक्टरों ने जांच में उसके ब्लड प्रेशर में अस्थिरता देखी और फिर इलाज के लिए आरएमएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 

2017 के टेरर फंडिंग केस में दोषी साबित हुआ यासीन मलिक

मलिक को साल 2017 के टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराया गया था और 25 मई को एनआईए की विशेष अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई. मालूम हो कि जेल में विशेष रूप से मलिक को केवल बाहरी दुनिया से अलग नहीं किया गया है, उसे वहां के लगभग 13,000 कैदियों से दूर जेल के अंदर भी अकेला रखा गया है.

जेल नंबर सात जहां मलिक बंद है, हमेशा सुर्खियों में रहा है. क्योंकि इसमें पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय, क्रिश्चियन मिशेल सहित कई अन्य कई हाई-प्रोफाइल कैदियों को रखा गया.

कोर्ट के आदेश के बावजूद मलिक को जेल के अंदर कोई काम नहीं दिया गया. जेल के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उसे सुरक्षा कारणों से बिल्कुल भी काम नहीं सौंपा जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top