Delhi Liquor News : दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की किल्लत को देखते हुए शराब की दुकानों के मौजूदा लाइसेंस की अवधि को 31 अगस्त तक बढ़ाने का रविवार को फैसला किया.
ये भी पढ़ें– रेपो दर में 0.25 से 0.35 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है रिजर्व बैंक, आगामी माह में और बढ़ोतरी की उम्मीद
Delhi Liquor News : दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की किल्लत (Liquor Crisis Delhi) को देखते हुए शराब की दुकानों के मौजूदा लाइसेंस (Delhi Liquor Shop License) की अवधि को 31 अगस्त तक बढ़ाने का रविवार को फैसला किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली में शराब (Delhi Liquor Shop) की 468 प्राइवेट दुकानें 31 जुलाई को लाइसेंस की समाप्ति के बाद सोमवार से बंद होने वाली थीं.
हालांकि उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही आबकारी विभाग के आदेश से शराब की दुकानें खुलेंगी. एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों के मौजूदा लाइसेंस की अवधि को एक महीने यानी 31 अगस्त तक बढ़ाने के कैबिनेट के फैसले को उपराज्यपाल के पास भेज दिया है.
ये भी पढ़ें– EPFO : पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, ईपीएफओ ने शुरू की नई सुविधा, वरिष्ठों नागरिकों को मिलेगा सर्वाधिक लाभ
31 जुलाई के बाद शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देने के आदेश उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद जारी किए जाएंगे.