किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए सस्ती दर पर खेती किसानी या अपनी जरूरत के लिए लोन ले सकते हैं. इसके जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी दिया जा रहा है.
Kisan Credit Card Latest Update: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) देश के किसानों को आर्थिक रूप से मदद देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान बेहद सस्ती दर पर खेती किसानी के कामों या अपनी जरूरत के लिए लोन ले सकते हैं. इसके जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है. वहीं 3 साल में किसान इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. अगर लोन समय से खत्म कर दिया जाए तो इस क्रडिट कार्ड के जरिए ब्याज भी महज 4 फीसदी ही पड़ेगा. इसे बनवाना बेहद आसान है, हालांकि इसके लिए पीएम किसान स्कीम के तहत आपका बैंक खाता होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- PM Kisan: आज नहीं किया यह जरूरी काम तो नहीं मिलेगा पीएम किसान का एक भी पैसा
2 साल में 3 करोड़ किसानों को मिला ये कार्ड
सरकार ने बीते 2 साल में विशेष अभियान चलाकर 3 करोड़ से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए हैं. किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को खेती किसानी के लिए जरूरत पड़ने पर आसानी से लोन हासिल हो जाता है. किसानों के पास इसे आसान तरीके से कम ब्याज के साथ लौटाने की सुविधा होती है.
कैसे होता है ब्याज का कैलकुलेशन
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान 5 साल में 3 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं. किसानों को 9 फीसदी की दर पर लोन मिलता है, लेकिन सरकार इसपर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है. इस लिहाज से इस पर ब्याज दर 7 फीसदी हुआ. लेकिन अगर किसान इस लोन को समय पर लौटाता है तो उसे सरकार 3 फीसदी की और छूट देती है. इस तरह से लोन पर सिर्फ 4 फीसदी ब्याज देना होता है.
5 साल की वैलिडिटी
किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल की है. 1.6 लाख रुपये तक का लोन अब बिना गारंटी मिल रहा है. इसके पहले यह लिमिट 1 लाख रुपये थी. सभी केसीसी लोन पर अधिसूचित फसल /अधिसूचित क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत कवर किए जाते हैं.
क्रेउिट कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें.
इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा.
यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है.
आवेदन भरकर सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा.
कौन से डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी
आईडी प्रूफ के लिए: वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
एड्रेस प्रूफ के लिए: वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि.