वैश्विक बाजार में आज सोना और चांदी के भावों में हल्की तेजी है. लेकिन, भारतीय वायदा बाजार में कारोबार की शुरुआत में दोनों कीमती धातुओं के रेट गिरे हैं. चांदी में 241 रुपये प्रति किलो तक गिरावट देखी गई है.
ये भी पढ़ें– Stock Market Opening : बढ़त बनाकर फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, कौन से स्टॉक करा रहे नुकसान?
नई दिल्ली. सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate) में बुधवार को भी नरमी देखी जा रही है. हालांकि, ग्लोबल मार्केट में आज सोने और चांदी की कीमतों में हल्की तेजी है लेकिन भारतीय वायदा बाजार पर इस तेजी का असर नहीं हुआ है. सोने का भाव आज एमसीएक्स पर 10 रुपये गिरा है. वहीं, चांदी का भाव आज प्रति किलोग्राम 241 रुपये तक नीचे आया है.
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 10 रुपये गिरकर 51,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत कल के मुकाबले 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 51,300 रुपये के स्तर पर हुई थी. चांदी के भाव भी आज एमसीएक्स पर 57,472 रुपये पर खुले थे. लेकिन, कारोबार की शुरूआत से ही ये दबाव में आ गए और फिर कुछ देर बाद यह 0.42 फीसदी गिरकर 57345.00 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करने लगे.
ग्लोबल मार्केट में तेजी
ग्लोबल मार्केट में आज सोने और चांदी की कीमतों में थोड़ी तेजी है. अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,768.78 डॉलर प्रति औंस रहा, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.066 फीसदी ज्यादा है. चांदी की हाजिर कीमत में भी आज तेजी है और यह 0.71 फीसदी बढ़त के साथ 20.1 डॉलर प्रति औंस के भाव बिक रही है.
ये भी पढ़ें– बड़ी खबर! स्पाइसजेट बेचेगी अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी, किस कंपनी से चल रही बातचीत, क्या बोले प्रमोटर अजय सिंह?
कैसी रहेगी इस साल सोने की चाल
एक्सपर्ट का कहना है कि अभी सोने पर भले ही दबाव है, लेकिन जैसे ही महंगाई और मंदी का जोखिम थोड़ा कम होगा, सोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा. केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया ने अनुमान लगाया है कि इस साल के अंत तक सोना 54 हजार का स्तर पकड़ सकता है. हालांकि, उन्होंने बाजार के उतार-चढ़ाव का भी जिक्र किया और कहा कि अगर गिरावट आती है तो सोने का भाव 48 हजार प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.