Indian Railways cancelled Trains List: गाड़ी नंबर 20845 बिलासपुर-बीकानेर 6 अगस्त से 11 अगस्त तक रद्द रहेगी. गाड़ी नंबर 20846 बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा 9 व 14 अगस्त को रद्द रहेगी
Indian Railways cancelled Trains List: राजस्थान में आज कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण ने जी मीडिया को बताया कि इंजीनियरिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.जयपुर रेलवे स्टेशन से जाने वाली कई गाड़ियां आज रद्द रहेंगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागरपुर मंडल के कन्हान स्टेशन पर नई साइडिंग लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है है. इसकी वजह से 6 अगस्त से 13 अगस्त तक कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनकी सूची भी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें– PNG Rates : दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से लेकर मुंबई तक में बढ़े पीएनजी के दाम, यहां जानिए नई कीमतें
गाड़ी नंबर 20845 बिलासपुर-बीकानेर 6 अगस्त से 11 अगस्त तक रद्द रहेगी. गाड़ी नंबर 20846 बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा 9 व 14 अगस्त को रद्द रहेगी. गाड़ी नंबर 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी रेलसेवा 8 और 9 अगस्त को कैंसिल रहेगी. इसके साथ ही गाड़ी नंबर 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा 11 व 13 अगस्त को रद्द रहेगी.
उधर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 68 ट्रेनें कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, 6 से 14 अगस्त तक के लिए 68 ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है. नागपुर रेल मंडल में इंटरलॉकिंग की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है. नागपुर मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन में आधुनिकीकरण कार्य के लिए ट्रेनों को रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ें– क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX की मुश्किलें बढ़ीं, ₹64.67 करोड़ के एसेट्स ईडी ने किए फ्रीज
ट्रेनें रद्द होने से हजारों रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिन लोगों का टिकट कंन्फर्म था उसे कैंसिल कराने पर पैसे नहीं कटेंगे. यात्रियों को बसों या अन्य रूट से सफर करना पड़ रहा है