All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों पर सरकार सख्त, जिलाधिकारियों को दिये यह निर्देश

Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी आई है और पॉजिटिविटी दर बढ़कर 15 फीसदी के करीब पहुंच गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये हैं.

ये भी पढ़ें–  Tuesday Ka Rashifal: मंगलवार के दिन पारिवारिक और दांपत्य जीवन में आनंद, संतोष प्राप्त करेंगे? पढ़ें, आज का राशिफल

Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी आई है और पॉजिटिविटी दर बढ़कर 15 फीसदी के करीब पहुंच गया है. दिल्ली सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिलाधिकारियों को कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में हालिया वृद्धि का कारण लोगों का सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के प्रति लापरवाह होना है. अधिकारियों ने कहा कि सोशल डिस्टेंस के मानदंडों का पालन नहीं होने की स्थिति में सरकार ने 11 राजस्व जिलों के जिलाधिकारियों को चालान जारी करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है

उन्होंने कहा, ‘हम राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर करीब से नजर रख रहे हैं. सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को अस्पतालों में सभी सुविधाओं एवं आपूर्ति की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.’ सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव उपाय कर रहे हैं. साथ ही, हम नागरिकों से भी अपील करते हैं कि वे सार्वजनिक रूप से कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं.’ 

ये भी पढ़ें Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card: फ्लिपकार्ट पर पाएं 12% तक कैशबैक, जानिए कार्ड के फीचर्स

विशेषज्ञों ने कहा है कि त्योहारी मौसम नजदीक आने के साथ लोगों के ढिलाई बरतने से संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में भी मामूली वृद्धि देखी गई है, लेकिन यह उन लोगों की वजह से है, जो पहले से किसी गंभीर रोग से ग्रस्त हैं या जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है. दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 2,423 मामले आने के साथ संक्रमण दर 14.97 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं, संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई. 

इससे पूर्व, 22 जनवरी को संक्रमण दर 16.4 प्रतिशत दर्ज की गई थी. लगातार पांचवें दिन राष्ट्रीय राजधानी में 2,000 से ज्यादा मामले आए. इसके साथ ही सात दिन से संक्रमण दर लगातार 10 प्रतिशत से अधिक है. पश्चिमी जिले के एक अधिकारी ने कहा, ‘जिले में प्रतिदिन 200-250 मामले सामने आ रहे हैं. पहले के महीनों में, एक सप्ताह में मामलों में कमी आने लगती थी, लेकिन यह वृद्धि असामान्य है.’ उन्होंने कहा, ‘लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं. आगामी दिनों में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मद्देनजर यह आशंका है कि मामलों में वृद्धि हो सकती है.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top