All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Nitin Gadkari on Parking Rules: कार-बाइक-ऑटो वालों के ल‍िए न‍ित‍िन गडकरी का बड़ा ऐलान, सुनकर हैरान रह गए लोग

nitin_gadkari

Nitin Gadkari on Pollution: न‍ित‍िन गडकरी ने बताया क‍ि सरकार एक ऐसा न‍ियम लाने की तैयारी कर रही है, ज‍िसके तहत सड़क पर गलत तरीके से वाहन पार्क करने वाले को भारी-भरकम जुर्माना देना होगा.

ये भी पढ़ेंअनूठी पहल : इस पेट्रोल पंप पर दूध का खाली पैकेट लाएं और पेट्रोल-डीजल की खरीद पर छूट पाएं

Nitin Gadkari on Pollution: अपने काम के ल‍िए देशवास‍ियों में खासे लोकप्र‍िय रहने वाले केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी का नया ऐलान सुनकर आपका स‍िर चकरा जाएगा. जी हां, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अपने नए ऐलान को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी तरफ से एक कार्यक्रम में की गई घोषणा को सुनकर कार, बाइक और अन्‍य व्‍हीकल ड्राइव करने वाले दंग रह गए हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि यदि कोई सड़क पर गलत तरीके से पार्क क‍िए गए व्‍हीकल की तस्वीर भेजता है तो उसे 500 रुपये का इनाम द‍िया जाएगा. सरकार इस कानून को जल्‍द से जल्‍द लाने पर व‍िचार कर रही है.

कार पार्क करने वाले पर 1000 का जुर्माना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही तो व्‍हीकल ड्राइव करने वाले इस न‍ियम पर आश्‍चर्य जता रहे हैं. कुछ लोग इसे सरकार की कमाई का जर‍िया बता रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया क‍ि जो शख्‍स गलत तरीके से अपने वाहन को पार्क करेगा उसे इसके ल‍िए 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. केंद्र की तरफ से इस तरह के कानून को लाए जाने के बाद सड़क पर लगने वाले जाम और हादसों में कमी आने की संभावना है.

सरकार को होगा 500 रुपये का फायदा
नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए ऐसा कानून लाने पर विचार क‍िया जा रहा है. गडकरी ने कहा, ‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर भेजने वाले को 500 रुपये दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें– 8th Pay Commission Latest News : 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर आई बड़ी खबर, केंद्र ने कहा- ऐसी कोई योजना नहीं

वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई?
केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर नाराजगी जताई क‍ि लोग घर बना लेते हैं लेक‍िन पार्किंग नहीं बनाते. इसके बजाय लोग अपना वाहन सड़क पर ही पार्क करते हैं. गडकरी ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘नागपुर में मेरे रसोइये के पास दो सेकंड हैंड वाहन हैं. आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं. ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं. हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top