All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

अनूठी पहल : इस पेट्रोल पंप पर दूध का खाली पैकेट लाएं और पेट्रोल-डीजल की खरीद पर छूट पाएं

अगर कोई व्यक्ति दूध का एक लीटर का खाली पैकेट या आधा लीटर के दो पैकेट या पानी की एक लीटर की बोतल लेकर आता है तो उसे पेट्रोल (Petrol) पर एक रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesal) पर 50 पैसे प्रति लीटर की छूट दी जा रही है.

ये भी पढ़ें8th Pay Commission Latest News : 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर आई बड़ी खबर, केंद्र ने कहा- ऐसी कोई योजना नहीं

नई दिल्‍ली.  राजस्थान के भीलवाड़ा में एक पेट्रोल पंप मालिक ने सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के खिलाफ एक अनूठी मुहिम छेड़ी है. लोगों को इसके दुष्‍प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए चित्तौड़गढ़ रोड स्थित छगनलाल बागतावरमल पेट्रोल पंप के मालिक अशोक कुमार मुंदड़ा अपने पेट्रोल पंप पर दूध के खाली पैकेट और प्लास्टिक की बोतलों के बदले एक लीटर पेट्रोल पर एक रुपये और एक लीटर डीजल पर 50 पैसे की छूट दे रहे हैं.

मुंदड़ा ने खाली पैकेटों के बदले पेट्रोल-डीजल पर छूट देने की योजना 15 जुलाई से शुरू की थी. अब तक दूध के लगभग 700 पैकेट पेट्रोल पंप पर जमा हुए हैं. मुंदड़ा ने बताया कि, ‘अगर कोई व्यक्ति दूध का एक लीटर का खाली पैकेट या आधा लीटर के दो पैकेट या पानी की एक लीटर की बोतल लेकर आता है तो उसे पेट्रोल पर एक रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 50 पैसे प्रति लीटर की छूट दी जा रही है. इन पैकेट को पेट्रोल पंप के पास स्थित जगह पर एकत्रित किया जाता है.

सरस डेयरी कर रही है खाली पैकेटों का निपटान   
राजस्‍थान के डेयरी ब्रांड सरस डेयरी (Saras Dairy), भीलवाड़ा जिला प्रशासन तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अब मुंदड़ा की इस पहल को सहयोग देना शुरू कर दिया है. सरस डेयरी ने पेट्रोप पंप पर जमा कराए गए खाली पैकेट के निपटान का बीड़ा उठाया है. भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि पेट्रोल पंप मालिक सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता पैदा करने का प्रस्ताव लेकर आए थे. उन्होंने सरस डेयरी के दूध के खाली पैकेट और पानी की बोतलों पर छूट की पेशकश की है. जागरूकता अभियान शुरू हो गया है.

उम्‍मीद से कम रिस्‍पॉस
मुंदड़ा का कहना है कि वे भीलवाड़ा को एक पॉलीथीन और प्लास्टिक मुक्त शहर के रूप में देखना चाहते हैं. ये चीजें न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि लावारिस पशुओं, खासतौर पर गायों के किए भी खतरा हैं. मुंदड़ा के मुताबिक, इस पहल के तहत उन्हें एक महीने में दूध के कम से कम 10,000 खाली पैकेट इकट्ठा करने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं हुआ है और अब तक 700 पैकेट ही पंप पर आए हैं.  उनका कहना है कि बारिश के मौसम के कारण पेट्रोल पंप पर ग्राहकों की संख्या काफी कम है. इसलिए इस अभियान की अवधि बढ़ाकर छह महीने करने की योजना है.

ये भी पढ़ें Bank Holiday : त्योहारों के इस सीजन में इन शहरों में कल से 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी सूची

मुंदड़ा ने बताया कि वह सरस डेयरी से शहरभर में अपने बूथों पर खाली पैकेट एकत्रित करने के किए कहेंगे और इसके बदले लोगों को कूपन दिए जाएंगे, जिन्हें छह महीने के भीतर ईंधन की खरीद के किए भुनाया जा सकेगा. उन्होंने दावा किया कि यह योजना लोगों के किए ज्यादा उपयोगी साबित होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top