All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Closing : छुट्टी के बाद खुला बाजार रहा सपाट, सेंसेक्स 35 अंक लुढ़ककर बंद तो निफ्टी थोड़ा उछला

stock_market

एक दिन की छुट्टी के बाद खुले शेयर मार्केट में बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला. सेंसेक्स जहां लाल निशान पर बंद हुआ वहीं निफ्टी ने बढ़त बरकरार रखी. सेंसेक्स 35 अंक लुढ़ककर जबकि निफ्टी 9 अंक बढ़कर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें– सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला टैक्स बेनिफिट! बहुत सारे लोगों को इसके बारे में नहीं पता

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज बहुत तेज उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला. सेंसेक्स 35.78 अंकों (0.06 फीसदी) की गिरावट के साथ 58,817 पर और निफ्टी 9.65 अंक (0.06 फीसदी) बढ़कर 17,534 पर बंद हुआ. आज बाजार की शुरुआत बेहद हल्की तेजी के साथ ही हुई थी. इस हफ्ते के पहले सत्र में बाजार में तेजी देखने को मिली थी.

बुधवार को कारोबार की शुरुआत के समय सेंसेक्‍स 10.92 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 58863.99 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 7.90 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के 17533 के स्तर पर था. इसके बाद बाजार में गिरावट शुरू हो गई और आधे घंटे में सेसेंक्स करीब 40 अंक नीचे आ गया.

टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार में बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं, हिंडाल्को, कोल इंडिया, यूपीएल, टाटा स्टील और अपोलो हॉस्पिटल निफ्टी पर टॉप गेनर रहे.

सोमवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र यानी मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 465.14 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,853.07 पर बंद हुआ था. 127.60 अंक यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 17,525.10 के स्तर पर बंद हुआ था.

सतर्क दिखे निवेशक
जिओजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा कि आज निवेशक काफी संभले हुए दिखे. वे यूएस के महंगाई आंकड़े को लेकर सतर्क थे जिससे फेडरल रिजर्व की अगली नीति तय होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिकी में खुदरा मुद्रास्फीति के जुलाई में ऊंचे रहने के आसार हैं. अगर ऐसा होता है तो फेडरल रिजर्व अपनी नीतियों को आगे और भी ठोस करेगा.

ये भी पढ़ें– Nitin Gadkari on Parking Rules: कार-बाइक-ऑटो वालों के ल‍िए न‍ित‍िन गडकरी का बड़ा ऐलान, सुनकर हैरान रह गए लोग

जुलाई में भारत की सीपीआई महंगाई दर रह सकती है कम
भारत में खाद्य व ईंधन खुदरा महंगाई दर जुलाई में गिरकर 7 फीसदी से नीचे आने का अनुमान है. हालांकि, यह अब भी आरबीआई की तय महंगाई सीमा से बाहर है. यह बात न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक पोल में सामने आई है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक बास्केट का करीब आधा हिस्सा खाद्य कीमतों से बनता है और इसमें पिछले महीने नरमी आई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top