All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Aadhar Link to Voter ID: देश में नंबर वन बना राजस्थान, 55 लाख से ज्यादा आधार कार्ड वोटर आईडी से लिंक हुए

आधार कार्ड नंबर को वोटर आईडी से जोड़ने के मामले में राजस्थान देश में नंबर वन गया है. जहां 55 लाख से ज्यादा वोटरों को आधार कार्ड से जोड़ा गया है.

मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से जोड़ने के अभियान में राजस्थान राज्‍य पूरे देश में पहले स्थान पर है. जहां अब तक 55 लाख से अधिक मतदाताओं द्वारा मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि एक अगस्त से शुरू हुए इस अभियान में पूरे देश में अब तक दो करोड़ 52 लाख मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक किए गए. जिसमें से राज्य में 55 लाख 86 हजार 710 मतदाताओं ने अपने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ लिया है.

उन्होंने बताया कि राज्‍य में इसके लिए ‘सीईओ से बीएलओ’ तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के प्रति प्रदेशवासियों में खासा उत्साह है और 9 अगस्त को एक ही दिन में 12 लाख 24 हजार 991 आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि फॉर्म 6 बी के माध्यम से आधार संख्या को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि आधार संख्या जोड़ना पूर्णतया स्वैच्छिक है, लेकिन मतदाता के नाम में दोहराव और अन्य गड़बड़ियां रोकने के लिए आधार संख्या को वोटर आईडी से लिंक किया जा रहा है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top