All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: रेल यात्री ध्यान दें! आज देशभर में नहीं चलेंगी ये 151 ट्रेनें, स्टेशन के लिए निकलने से पहले यहां देखें लिस्ट

Indian Railways: भारतीय रेलवे से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले थे, यहां चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस. क्योंकि रेलवे ने देशभर में आज 12 अगस्त, 2022 को डिपार्चर होने वाली 151 ट्रेनों को कैंसिल (cancelled trains today) कर दिया है. रद्द हुई इन ट्रेनों (Train Cancelled Today) में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. अगर आपने आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट या रेलवे काउंटर से टिकट खरीदा था तो रेलवे (Indian Railways) आपको किराये वापस कर देगी.

ये भी पढ़ें–  DGCA Latest Rule: हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर! अब ये लोग नहीं कर सकेंगे फ्लाइट से सफर, DGCA ने दिए आदेश

भारतीय रेल (Indian Railways) ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों (cancelled trains on 12 August 2022) की लिस्ट जारी की है. खबर के मुताबिक, इंडियन रेलवे ने देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से इतनी ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है. इतनी ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled Today) कर देने से देशभर में बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

क्यों कैंसिल होती हैं ट्रेनें

ये भी पढ़ें– CNG rate today: क्या सस्ती होगी सीएनजी और PNG गैस? सरकार ने किया यह बड़ा फैसला

बता दें कि देशभर में अलग-अलग जोन में चल रहे ट्रैक की मरम्मत और निर्माम कार्य को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है. इसके साथ खराब मौसम, आंधी, पानी, बरसात और बाढ़ भी कई ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह बनते हैं. 

ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेन की लिस्ट 

ये भी पढ़ें– Cryptocurrency News: लेनदेन में बरतें सावधानी, भारत में नहीं है कोई नियम-कानून, भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX की हो रही है जांच

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं. यहां आपको राईट साइड में एक्सेप्शनल ट्रेन्स का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर दें. यहां आप cancel train, reschedule और divert ट्रेनों की लिस्ट चेक कर पाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top