All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

CNG rate today: क्या सस्ती होगी सीएनजी और PNG गैस? सरकार ने किया यह बड़ा फैसला

CNG-PNG rate today: सीएनजी और पीएनजी गैस की कीमतों में जारी तेजी के बीच सरकार ने बड़ा फैसला किया है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस फैसले का सकारात्मक असर दिखेगा. ऑयल मिनिस्ट्री ने डोमेस्टिक नैचुरल गैस (Natural gas) के इस्तेमाल को लेकर पुरानी पॉलिसी को दोबारा लागू करने का ऐलान किया है. इसके तहत अब डोमेस्टिक प्रोड्यूस नैचुरल गैस को इंडस्ट्रीज के मुकाबले सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को पहले बांटा जाएगा. इससे कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (CNG Gas Price) और पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG Gas Price) कीमत में राहत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें– Cryptocurrency News: लेनदेन में बरतें सावधानी, भारत में नहीं है कोई नियम-कानून, भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX की हो रही है जांच

तीन महीने पहले सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को कहा था कि वे मांग में आई तेजी को पूरा करने के लिए इंपोर्ट का सहारा लें. ऐसे में CNG, PNG गैस की कीमत आसमान छूने लगी. देखते-देखते इसका भाव 70 फीसदी तक बढ़ गया. महंगाई की जलती आग में इसने घी डालने का भी काम किया. अब ऑयल मिनिस्ट्री ने कहा कि डोमेस्टिक प्रोड्यूस नैचुरल गैस का अधिकतम हिस्सा गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, जैसे इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL), महानगर गैस लिमिटेड (MGL) को सप्लाई की जाए.

गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को अब ज्यादा सप्लाई

ये भी पढ़ें– ICICI बैंक का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये हुआ, दो महीनों में 26% बढ़े शेयर

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की टोटल डिमांड का 83-84 फीसदी डोमेस्टिक प्रोड्यूस नैचुरल गैस से पूरा होता था. बाकी का 16-17 फीसदी आयात करना होता था. हालिया फैसले के बाद इन गैस कंपनियों की मांग का 94 फीसदी हिस्सा पूरा हो जाएगा. अब केवल छह फीसदी का आयात करना होगा जिससे कीमत पर लगाम लगाना आसान होगा. IGL और MGL को अब रोजाना आधार पर 20.78 mmscmd गैस सप्लाई की जाएगी जो पहले 17.5 mmscmd थी.

ये भी पढ़ें– काम की बात: नए सदस्‍य का राशन कार्ड में नाम दर्ज कराना है जरूरी, ऑनलाइन ऐसे करें यह काम

दिल्ली में 74 फीसदी महंगी हुई CNG गैस

राजधानी दिल्ली में सीएनजी का दाम जुलाई 2021 में 43.40 रुपए प्रति किलोग्राम था, जो अब 74 फीसदी बढ़कर 75.61 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं इस दौरान पीएनजी की कीमतें 70 फीसदी बढ़कर 29.66 प्रति घनमीटर से 50.59 प्रति घनमीटर हो गई हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top